UP Election 2022 Live Updates: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Polls 2022) के पांचवें चरण में 55.7 फीसदी वोटिंग हुई है. पिछली बार 2017 के विधानसभा चुनाव में 58.4 फीसदी मतदान हुआ था. यानी पिछली बार से करीब 2.7 फीसदी कम वोटिंग इस बार देखने को मिली है. पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान (Voting Updates) हुआ था. हालांकि मतदान का आंकड़ा चुनाव आयोग की अंतिम सूचना के मुताबिक थोड़ा बदल सकता है.इस चरण में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अयोध्या, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली सहित 12 जिलों में फैले कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है.चुनाव आयोग के अनुसार, अमेठी में 55.86 प्रतिशत, बहराइच में 54.60, बाराबंकी में 54.65, चित्रकूट में 59.64, गोंडा में 54.98, कौशाम्बी में 57.01, प्रतापगढ़ में 52.65, प्रयागराज में 53.19, रायबरेली में 56.60, श्रावस्ती में 57.24 और सुलतानपुर में 55.38 मतदाताओं ने वोटिंग की. ख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण में 693 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं.
वैसे तो चुनाव शांतिपूर्ण रहा, लेकिन प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गुलशन यादव अपने काफिले पर कथित रूप से हमले में मामूली रूप से घायल हो गए. पार्टी ने इसकी लिखित शिकायत चुनाव आयोग से की है.प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली कुंडा के पहाड़पुर बनोही में लगभग 11 बजे समाजवादी पार्टी के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उन्हें मामली चोट आई है. कुंडा के एएसपी अजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सपा के प्रत्याशी गुलशन यादव भ्रमण पर निकले थे और जैसे ही वह पहाड़पुर बनोही मतदान केंद्र से आगे निकले, तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
इससे पहले, यूपी में पांचवे चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 54 फीसदी मतदान हो चुका था, जो 2017 के चुनाव के मुकाबले 4.5 फीसदी कम है. जबकि दोपहर 3 बजे तक 46.28% मतदान दर्ज किया गया था, जो कि साल 2017 के चुनाव की तुलना में 2.9% कम रहा. पांचवें चरण के मतदान में चित्रकूट जिला सबसे आगे दिख रहा है. वहां दोपहर 3 बजे तक 51.56 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. जबकि अयोध्या में 50.66, श्रावस्ती में 49.40 फीसदी, अमेठी में 46.42 फीसदी, बहराइच में 48.75 प्रतिशत, बाराबंकी में औसत मतदान 45.53 फीसदी, गोंडा में औसत 46.62 प्रतिशत, कौशांबी में 48.66 फीसदी, प्रयागराज में 42.62 प्रतिशत,सुल्तानपुर में 46.43 प्रतिशत औसत वोटिंग हुई है.
गौरतलब है कि साल 2017 में बीजेपी ने पूर्वी यूपी के इस क्षेत्र की 55 सीटों में से 38 सीटें जीती थीं, जबकि सपा ने 15 और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी. इस चरण की एक और सबसे चर्चित सीट अमेठी है जो कभी कांग्रेस पार्टी का गढ़ हुआ करती थी. हालांकि यह देखना होगा कि शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत क्या पिछली बार 2017 के विधानसभा चुनाव के स्तर को पार करता है या नहीं. उत्तर प्रदेश के में 5वें चरण के चुनाव के बीच देवरिया जिले में पीएम मोदी की रैली हुई है. वहीं सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फाजिलगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
पांचवें चरण के मतदान में चित्रकूट जिला सबसे आगे दिख रहा है. वहां दोपहर 3 बजे तक 51.56 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. जबकि अयोध्या में 50.66, श्रावस्ती में 49.40 फीसदी, अमेठी में 46.42 फीसदी, बहराइच में 48.75 प्रतिशत, बाराबंकी में औसत मतदान 45.53 फीसदी, गोंडा में औसत 46.62 प्रतिशत, कौशांबी में 48.66 फीसदी, प्रयागराज में 42.62 प्रतिशत,सुल्तानपुर में 46.43 प्रतिशत औसत वोटिंग हुई है.
दोपहर 3 बजे तक 46.28% वोटिंग हो चुकी है. हालांकि यह मतदान पिछली बार की तुलना में कम दिख रहा है. यूपी में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान चल रहा है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली कुंडा के पहाड़पुर बनोही में रविवार को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे समाजवादी पार्टी (सपा) के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उन्हें मामली चोट आयी हैं. पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्रधिकारी) कुंडा अजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सपा के प्रत्याशी गुलशन यादव भ्रमण पर निकले थे और जैसे ही वह पहाड़पुर बनोही मतदान केंद्र से आगे निकले, तभी घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
मुझे लगता है कि यूपी में बदलाव होने वाला है. लोगों ने मन बना लिया है. जैसा माहौल में हमने देखा, उसमें आमने-सामने की लड़ाई है : शिवसेना नेता संजय राउत
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान हो रहा है. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. यूपी के सिराथू विधानसभा सीट पर भी वोटिंग हो रही है. यहां से राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उन्होंने दावा किया है कि सिराथु में कोई लड़ाई में नहीं है. इस बार सभी जगह कमल खिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि इस बार 300 से ज्यादा बीजेपी सीटें जीतेगी.
Koo App#ElectionsWithNDTV | यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 61 सीटों पर मतदान जारी, इस चरण में चरण में 692 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि एडीआर ने 685 उम्मीदवारों के एफिडेविड का किया एनालिसिस किया है #UttarPradeshElection2022 पूरी ख़बर https://ndtv.in/india-news/uttar-pradesh-assembly-election-2022-5th-phase-voting-live-updates-polling-in-61-assembly-constituencies-of-12-districts-of-eastern-up-2792059 - NDTV India (@ndtvindia) 27 Feb 2022
Koo App#ElectionsWithNDTV | यूपी विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के 185 उम्मीदवारों के खिलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज हैं (इस चरण में कुल 692 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि एडीआर ने 685 उम्मीदवारों के एफिडेविड का एनालिसिस किया है) #UttarPradeshElection2022 पूरी ख़बर https://ndtv.in/india-news/uttar-pradesh-assembly-election-2022-5th-phase-voting-live-updates-polling-in-61-assembly-constituencies-of-12-districts-of-eastern-up-2792059 - NDTV India (@ndtvindia) 27 Feb 2022
Koo App#ElectionsWithNDTV | यूपी विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में 246 उम्मीदवार करोड़पति हैं. (इस चरण में कुल 692 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि एडीआर ने 685 उम्मीदवारों के एफिडेविड का एनालिसिस किया है) #UttarPradeshElection2022 पूरी ख़बर https://ndtv.in/india-news/uttar-pradesh-assembly-election-2022-5th-phase-voting-live-updates-polling-in-61-assembly-constituencies-of-12-districts-of-eastern-up-2792059 - NDTV India (@ndtvindia) 27 Feb 2022
Koo App#ElectionsWithNDTV | यूपी विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में 246 उम्मीदवार करोड़पति हैं. (इस चरण में कुल 692 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि एडीआर ने 685 उम्मीदवारों के एफिडेविड का एनालिसिस किया है) #UttarPradeshElection2022 पूरी ख़बर https://ndtv.in/india-news/uttar-pradesh-assembly-election-2022-5th-phase-voting-live-updates-polling-in-61-assembly-constituencies-of-12-districts-of-eastern-up-2792059 - NDTV India (@ndtvindia) 27 Feb 2022
Koo App#ElectionsWithNDTV | यूपी विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में देखिए कौन-सी पार्टी, कितने सीटों पर लड़ रही है चुनाव... #UttarPradeshElection2022 पूरी ख़बर https://ndtv.in/india-news/uttar-pradesh-assembly-election-2022-5th-phase-voting-live-updates-polling-in-61-assembly-constituencies-of-12-districts-of-eastern-up-2792059 - NDTV India (@ndtvindia) 27 Feb 2022
Koo App#ElectionsWithNDTV | यूपी विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में करीब 2.24 करोड़ मतदाता कर सकेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग #UttarPradeshElection2022 पूरी ख़बर https://ndtv.in/india-news/uttar-pradesh-assembly-election-2022-5th-phase-voting-live-updates-polling-in-61-assembly-constituencies-of-12-districts-of-eastern-up-2792059 - NDTV India (@ndtvindia) 27 Feb 2022
अयोध्या में बूथ संख्या 43 और बाराबंकी में बूथ संख्या 41 की ईवीएम खराब होने से अब तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है.
साल 2017 में बीजेपी ने पूर्वी यूपी के इस क्षेत्र की 55 सीटों में से 38 सीटें जीती थीं, जबकि सपा ने 15 और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी.