यूपी के 4 सीनियर IPS अफ़सरों का तबादला, सुजीत पांडे को बनाया गया लखनऊ ज़ोन का ADG

डीजीपी राजीव कृष्ण पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष थे और अब उनकी जगह बी शिरोडकर को अध्यक्ष बना दिया गया है. वहीं सुजीत पांडे को लखनऊ जोन का एडीजी बना दिया गया है. वह अभी तक PAC के एडीजी थे. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
(फाइल फोटो)

यूपी के चार सीनियर आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. डीजीपी राजीव कृष्ण पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष थे और अब उनकी जगह बी शिरोडकर को अध्यक्ष बना दिया गया है. वहीं सुजीत पांडे को लखनऊ जोन का एडीजी बना दिया गया है. वह अभी तक PAC के एडीजी थे. 

उनकी जगह आर के स्वर्णकार को PAC का एडीजी बना दिया गया है. इसी तरह आशीष तिवारी को अब सहारनपुर का नया एसएसपी बनाया गया है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Owaisi को शामिल करने के लिए तैयार है कांग्रेस? | Bihar News | Sawaal India Ka