(फाइल फोटो)
यूपी के चार सीनियर आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. डीजीपी राजीव कृष्ण पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष थे और अब उनकी जगह बी शिरोडकर को अध्यक्ष बना दिया गया है. वहीं सुजीत पांडे को लखनऊ जोन का एडीजी बना दिया गया है. वह अभी तक PAC के एडीजी थे.
उनकी जगह आर के स्वर्णकार को PAC का एडीजी बना दिया गया है. इसी तरह आशीष तिवारी को अब सहारनपुर का नया एसएसपी बनाया गया है.
Featured Video Of The Day
C. V. Ananda Bose EXCLUSIVE: Bengal में SIR क्यों है जरुरी, बंगाल के राज्यपाल ने बताया | Mic On Hai














