UP:संपत्ति विवाद में खूनी संघर्ष, भीड़ ने एक ही परिवार के 5 लोगों को मार डाला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में पांच लोगों की हत्या (Deoria Murder) मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
देवरिया में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रूद्रपुर क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर सोमवार को सुबह दो पक्षों के बीच कथित रूप से झड़प हो (Deoria Murder) गई. जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या कर दी गई. देवरिया जिले के रूद्रपुर गांव के दबंग प्रेम यादव और सत्यप्रकाश दुबे के बीच लंबे समय से संपत्ति विवाद चल रहा था.अधिकारियों के मुताबिक  प्रेम यादव आज सुबह अपनी दुश्मनी खत्म करने के लिए सत्यप्रकाश दुबे के घर बातचीत करने पहुंचा था. जब दोनों बातचीत कर रहे थे इसी दौरान एक महिला ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

भीड़ ने कर दी पांच लोगों की हत्या

जैसे ही प्रेम यादव की हत्या की खबर गांव में फैली उनके समर्थकों की भारी भीड़ सत्यप्रकाश दुबे के घर पहुंच गई और उसके साथ ही परिवार के अन्य चार सदस्यों की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक तनाव और कानून-व्यवस्था को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में आज सुबह करीब छह बजे जमीन के विवाद को लेकर सत्य प्रकाश दुबे (54), उसकी पत्नी किरण (52), बेटी सलोनी (18) और नंदिनी (10) तथा बेटे गांधी (15) की हत्या कर दी गई.

Advertisement

ये भी पढे़ं-मोना की हत्या कर 2 साल तक परिवार को बनाया बेवकूफ, ऐसा खुला राज...अब बहन मांग रही इंसाफ

Advertisement

जमीनी विवाद में चली गई 6 लोगों की जान

उन्होंने बताया कि इससे पहले आज ही सुबह जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव (50) की सत्य प्रकाश दुबे के पक्ष के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उसके बाद हुए संघर्ष में दुबे और उसके परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून—व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि यादव के समर्थकों ने दुबे के घर पर हमला कर दिया, जिसमें दुबे सहित पांच लोग मारे गए.उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद था. इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

Advertisement

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.वहीं इस घटना में सत्य प्रकाश दुबे का बेटा अनमोल जख्मी हो गया है और उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढे़ं-उसे अपनी शर्ट दे दी": ऑटो ड्राइवर, जिसे उज्जैन की रेप पीड़ित की मदद न करने पर जेल में रहना पड़ा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit : गुयाना की संसद में भाषण, PM Modi ने ऐसे बनाया इतिहास | NDTV India
Topics mentioned in this article