पत्नी संग सैर-सपाटे का खर्च जुटाने के लिए मोटरसाइकिलें करता था चोरी, गिरफ्तार

पुलिस ने मोटरसाइकिलों की कथित तौर पर चोरी करने के आरोप में एक नवविवाहित व्यक्ति को पांच अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पत्नी संग सैर-सपाटे का खर्च जुटाने के लिए मोटरसाइकिलों की चोरी करता था. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पत्नी का खर्च उठाने के लिए मोटरसाइकिलें चोरी करना वाला व्यक्ति गिरफ्तार
ठाणे:

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मनपाड़ा इलाके से पुलिस ने मोटरसाइकिलों की कथित तौर पर चोरी करने के आरोप में एक नवविवाहित व्यक्ति को पांच अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक प्रमुख आरोपी पत्नी संग सैर-सपाटे का खर्च जुटाने के लिए मोटरसाइकिलों की चोरी करता था. पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए कुछ वाहन भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने अपने साथियों की मदद से कम से कम 17 मोटरसाइकिलें चुराईं थीं. कल्याण जोन-3 के पुलिस उपायुक्त एस बी गुंजाल ने संवाददाताओं से कहा, 'हाल के दिनों में, मनपाड़ा और उसके आस-पास के इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी की कई शिकायतें मिलीं, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया था.'

महाराष्ट्र: वकील से 25 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘विशेष टीमों ने सीसीटीवी फुटेज सहित कई अन्य सूत्रों से जानकारी जुटाई और स्थानीय स्क्रैप डीलरों और गैरेजों में भी पूछताछ की. पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखी. जांच के दौरान अंबरनाथ निवासी दीपक सालगारे को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान दीपक ने स्वीकार किया कि वह मनपाड़ा, कोलसेवाड़ी, विट्ठलवाड़ी, अंबरनाथ, नरपोली, सेंट्रल और बाजारपेठ थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिलों की चोरी में शामिल था.''

मुंबई में घर से भागने की कोशिश में छठी मंजिल से गिरी किशोरी, गंभीर रूप से घायल

दीपक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए मोटरसाइकिलों की चोरी करता था और उन्हें बेचकर जो पैसे मिलते थे, उसे सैर-सपाटे पर खर्च करता था. पुलिस ने इस काम में दीपक की मदद करने वाले पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Yatri Doctor कौन है? Pakistani Spy Jyoti Malhotra से क्या था Connection? जानें | Navankur Chaudhary
Topics mentioned in this article