करदाता सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से इनकम टैक्स विभाग ने एक सराहनीय कदम उठाया है. करदाताओं के चार्टर के साथ इनकम टैक्स विभाग ने डेडिकेटेड ई-मेल आईडी की सुविधा शुरू की है. इनकम टैक्स की इस फेसलेस स्कीम के तहत लंबित मामलों के संबंध में शिकायत दर्ज की जा सकती है.
शिकायतें इन email-id पर भेजी जा सकती हैं:
फेसलेस असेसमेंट के लिए: samadhan.faceless.assessment@incometax.gov.in
फेसलेस पेनल्टी के लिए: samadhan.faceless.penalty@incometax.gov.in
फेसलेस अपील के लिए: samadhan.faceless.appeal@incometax.gov.in
21.32 लाख करदाताओं को जारी किया गया टैक्स रिफंड
सीबीडीटी ने 1 अप्रैल 2021 से 02 अगस्त 2021 के बीच 21.32 लाख से अधिक करदाताओं को 45,896 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया है. आयकर विभाग द्वारा 20,12,802 मामलों में 13,694 करोड़ का रिफंड जारी किया जा चुका है. वहीं, 1,19,173 मामलों में 32,203 करोड़ रुपये कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड के रूप में जारी किए गए हैं.