जेडी वेंस का भारत दौरा, आज परिवार संग पहुंचेंगे दिल्ली, जानें पूरा शेड्यूल

JD Vance India visit : वेंस के भारत दौरे से जुड़े लोगों ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे और वे पारंपरिक भारतीय दस्तकारी सामान बेचने वाले एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भी दौरा कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस के सोमवार सुबह दिल्ली आगमन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे - इवान, विवेक और मीराबेल चार दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार को सुबह 10 बजे पालम हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने अमेरिकी उपराष्ट्रपति की उच्च स्तरीय यात्रा के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार पहले ही मॉक ड्रिल आयोजित कर ली है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रा के दौरान सब कुछ सुचारू रूप से चले और कोई अप्रिय घटना न घटे.''

उन्होंने कहा कि दिल्ली यातायात पुलिस यह भी सुनिश्चित करेगी कि यातायात सुचारू रहे और राजधानी में उनकी यात्रा बिना किसी परेशानी के हो.

वेंस के भारत दौरे से जुड़े लोगों ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे और वे पारंपरिक भारतीय दस्तकारी सामान बेचने वाले एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भी दौरा कर सकते हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में अग्रिम सुरक्षा व्यवस्था की है, जहां अमेरिकी उपराष्ट्रपति सोमवार शाम को जाएंगे. हमने परिसर की गहन जांच की है और दौरे के दिन भी हमारी टीमें परिसर में तैनात रहेंगी.''

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर उपराष्ट्रपति वेंस की मेजबानी करेंगे. इस बैठक में भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर चर्चा के साथ-साथ दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को गहराने के तरीकों पर विचार किया जाएगा.

21 अप्रैल को वेंस जयपुर जाएंगे और 24 अप्रैल तक वहीं रहेंगे. 22 अप्रैल की सुबह, वे अपने परिवार संग प्रसिद्ध आमेर महल का भ्रमण करेंगे. वहां उन्हें राजस्थानी पारंपरिक स्वागत मिलेगा, जिसमें वे जोधपुरी साफा पहनेंगे और लोक नृत्य, पपेट शो, पारंपरिक पोशाक और स्थानीय व्यंजन का आनंद लेंगे. महल आम लोगों के लिए बंद रहेगा और 12 प्रशिक्षित गाइड उनकी सेवा में तैनात रहेंगे.

Advertisement

23 अप्रैल को वे आगरा जाकर ताजमहल का दीदार करेंगे. लगभग तीन घंटे वहां रुकने के बाद वे जयपुर लौटेंगे और सिटी पैलेस भी देखेंगे. 22 अप्रैल को उनकी मुलाकात राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से भी होगी. वेंस के सोमवार रात को दिल्ली से रवाना होने की उम्मीद है और उसके बाद वह जयपुर और आगरा जाएंगे. 

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey CJI Row: BJP सांसद निशिकांत दुबे के Supreme Court और CJI वाले बयान पर भड़का विपक्ष