अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत यात्रा संबंधी सिफारिशों में ढील दी : रिपोर्ट

अमेरिकी सरकार ने 5 मई को जारी पिछली एडवाइजरी की जगह नई सिफारिशों में यह बदलाव किया है. शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी सीडीसी ने यह ट्रेवल एडवाइजरी (Travel Advisory) जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भारत के साथ पाकिस्तान को भी लेवल 4 से लेवल 3 में लाया गया है.
नई दिल्ली:

अमेरिका (USA) ने अपने नागरिकों को भारत जाने के लिए यात्रा संबंधी सिफारिशों (Travel Recommendations) में ढील दी है. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पहले जारी की गई ट्रैवल एडवाइजरी (Travel Advisory) में जहां भारत यात्रा के लिए पूरी तरह मनाही की गई थी, वहीं अब अमेरिकी नागरिकों (US Citizens) को भारत यात्रा के लिए पुनर्विचार करने की श्रेणी में डाल दिया गया है. कोरोना महामारी के बदलते हालातों को देखते हुए अमेरिकी सरकार ने 5 मई को जारी पिछली एडवाइजरी की जगह नई सिफारिशों में यह बदलाव किया है. इसमें भारत के साथ पाकिस्तान को भी लेवल 4 से लेवल 3 में लाया गया है. इससे अमेरिकी नागरिकों को भारत आने में आसानी होगी.

भारत में अगले 100-125 दिन क्रिटिकल, COVID-19 की तीसरी लहर की ओर बढ़ रही दुनिया : डॉ. वीके पॉल

अमेरिकी विदेश विभाग ने सोमवार को इन देशों में (India and Pakistan) कोविड-19 महामारी के हालातों की समीक्षा करते हुए यह निर्णय किया है.अमेरिका की शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) लेवल 3 का ट्रेवल हेल्थ एडवाइजरी नोटिस जारी किया है. इसमें इन देशों में कोरोना महामारी के बड़ी संख्या में मामलों का हवाला दिया गया है.

Advertisement

इसमें हालांकि यह भी कहा गया है कि अगर आपको को कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं तो कोविड-19 की चपेट में आने का खतरा कम है और अगर संक्रमण हुआ भी तो गंभीर स्थिति होने की आशंका कम है. किसी भी विदेश यात्रा के पहले सीडीसी की सिफारिशों पर गौर करने की सलाह दी गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि दुनिया भर के देश अपने नागरिकों को विदेश यात्रा के लिए अलग-अलग एडवाइजरी विभिन्न कारणों से जारी करते हैं. इसमें हर देश के लिए स्थिति देखकर फैसला लिया जाता है. यह ट्रैवल एडवाइजरी आतंकवाद, कोरोना महामारी या अन्य खतरों को देखते हुए जारी की जाती है. भारत में कोरोना महामारी के हालातों में कमी के बाद इसमें थोड़ी ढील की सिफारिश अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी की ओर से जारी की गई है.

Advertisement

अफवाह बनाम हकीकत: भारत में इस रफ्तार से कैसे रोकेंगे तीसरी लहर?

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG