नई दिल्ली:
बोइंग का एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट ने गोवा के इंडियन नेवल स्टेशन पर अपना ऑपरेशनल डेमो पूरा कर लिया है. इसकी जानकारी अमेरिका की डिफेंस फर्म ने एक बयान जारी करके जानकारी दी. बोइंग ने अपने एक बयान में कहा कि सुपर हॉर्नेट के भारतीय नौसेना में शामिल होने से नौसेना की क्षमता में इजाफा होगा. इन विमानों के बेड़े में शामिल होने के बाद एअर-टू-एअर और एअर-टू-ग्राउंड मिसाइल के अलावा गाइडेड बॉम्ब्स को भी लोड कर सकेंगे.
बताया जा रहा है कि नेवी शुरुआत में 26 विमान खरीदना चाहती है. बोइंन ने अपने बयान में कहा कि इन विमानों को भारतीय बेड़े में शामिल के होने के बाद हवा से सतह पर मार करने की क्षमता भी बढ़ेगी.
Featured Video Of The Day
S Jaishankar On POK: जयशंकर के POK वाले बयान से Pakistan में सनसनी | Khabron Ki Khabar | NDTV India