ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (All India Motor Transport Congress) और सरकार के साथ हुई बातचीत के बाद ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म हो गयी है. इस बीच मंगलवार को देश भर में ट्रक ड्राइवरों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया. इस आंदोलन के दौरान का मध्य प्रदेश के शाजापुर के कलेक्टर किशोर कन्याल का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो एक ड्राइवर से कहते हुए सुने जा सकते हैं कि तुम्हारी औकात क्या है? हालांकि विवाद बढ़ने के बाद कलेक्टर ने सफाई दी है.
गौरतलब है कि सामने आए वीडियो में डीएम एक शख्स से कह रहे हैं कि अच्छे से बोलो, क्या बोल रहे हो इसका ध्यान रखो. क्या करोगे तुम. क्या औकात है तुम्हारी? कलेक्टर के गुस्से के जवाब में दूसरा शख्स वीडियो में जवाब देते हुए सुना जा सकता है कि यहीं तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है. डीएम के बयान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने वीडियो को एक्स पर रीपोस्ट करते हुए लिखा कि हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है, तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ़्तुगू क्या है?
विवाद बढ़ने के बाद कलेक्टर ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि आज ड्रायवर्स और उनके संगठनों के साथ संपन्न हुई बैठक में एक व्यक्ति द्वारा बैठक में बार-बार 03 जनवरी के बाद किसी भी लेवल पर जाने की बात कहने पर कलेक्टर किशोर कन्याल ने उसे शांत करने के लिए थोड़े तल्ख लहजे में कही गई बात किसी को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से नहीं कही गई थी.
सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई सुलह
बताते चलें कि गृह सचिव के साथ चर्चा के बाद ट्रक ड्राइवरों का मुद्दा सुलझता हुआ दिख रहा है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने ड्राइवरों से हड़ताल खत्म करने और काम पर लौटने की अपील की है. हालांकि उन्होंने कहा है कि सरकार के साथ बातचीत जारी रहेगी.AIMTC कोर कमिटी के चेयरमैन बल मलकीत ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता के मसले पर हमारी गृह सचिव से मुलाकात और बातचीत हुई है. अब हमें कोई दिक्कत नहीं है, सारे मसलों का समाधान होता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें-: