हिमाचल के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत पर मच रहा बवाल, पत्नी ने की सीएम से की निष्पक्ष जांच की मांग

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए विमल नेगी की मौत पर शोक व्यक्त किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "HPPCL के चीफ इंजीनियर विमल नेगी जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. जानकारी के अनुसार उनका शव भाखड़ा बांध में झंडूता क्षेत्र से बरामद किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जेब में मिले ड्राइविंग लाइसेंस से की गई शव की पहचान.
शिमला:

हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी 10 मार्च से लापता थे और अब उनका शव भाखड़ा डेम से मिला है. विमल नेगी की पत्नी ने उनके लापता होने से लेकर उनकी मौत तक के लिए बड़े अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की भी मांग की है. 

इतना ही नहीं खुद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए विमल नेगी की मौत पर शोक व्यक्त किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "HPPCL के चीफ इंजीनियर विमल नेगी जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. जानकारी के अनुसार उनका शव भाखड़ा बांध में झंडूता क्षेत्र से बरामद किया गया है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं विमल नेगी जी के परिजन के साथ हैं". 

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी पावर कार्पोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की और परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की. उन्होंने कहा यह बहुत गंभीर मामला है.

Advertisement

उन्होंने कहा, "विधानसभा सत्र के दौरान मैंने उनकी तलाशी अभियान में तेजी लाने का मामला उठाया था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आज उनका शव मिला है. इस मामले में बहुत सारे तथ्य सामने आ रहे हैं. परिजनों द्वारा भी उच्च अधिकारियों पर दबाव देने के आरोप लगाए जा चुके हैं. ऐसे में इस मामले की निष्पक्षता पूर्वक जांच होनी चाहिए, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह हत्या है या आत्महत्या. मुख्यमंत्री से निवेदन है कि वह परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच करें और यदि मामले में कोई भी दोषी हो तो उसे किसी सूरत में बख्शा न जाए". 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक भाखड़ा डेम से मिले शव की जेब में रखे ड्राइविंग लाइसेंस से पुष्टि की गई और पुलिस को पता चला कि शव विमल नेगी का है. हिमाचल प्रदेश पुलिस पिछले एक हफ्ते से राज्य के चप्पे-चप्पे पर उनकी तलाश कर रही थी. उनका शव मंगलवार को भाखड़ा डेम में मछुआरों को तैरता हुआ मिला था. 

Advertisement

अब इस मामले में हिमाचल पॉवर कॉर्पोरेशन के उच्च अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की मांग उठ गई है. चीफ इंजीनियर विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी ने पहले ही प्रताड़ना के आरोप लगाए थे. अब उन्होंने जल्द अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है. उधर हिमाचल पॉवर कार्पोरेशन  के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. 

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines March 19: Sunita Williams Return | Nagpur Violence |Meerut Murder |Israel Hamas War