बिहार विधानसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने
पटना:
बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बड़ी घटना होने से बच गई. कहा जा रहा है कि सत्ता पक्ष की तरफ से गाली दी गई, तो प्रश्न कर रहे भाजपा विधायक लखिन्द्र पासवान ने माइक तोड़ दिया. इसके बाद सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान मामला काफी बढ़ गया. स्थिति इतनी खराब हो गई कि सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.
लखेंद्र पासवान पातेपुर से बीजेपी के विधायक हैं. बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के विधायकों ने हंगामा किया. इस मुद्दे पर बीजेपी विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाई. आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ.
Featured Video Of The Day
Bus Catches Fire: बस में नियमों की अनदेखी से हादसे, लापरवाही की भेंट चढ़ती जनता | NDTV की मुहीम