देश में यूपी टीकाकरण के मामले में अव्‍वल, राज्य में कोविड वैक्सीनेशन 33 करोड़ पार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) को मात देने के लिए बेहतरीन रणनीति के तहत काम कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सं‍क्रमित मरीजों को उनके घर पर ही सारी सेवाएं सरकार की ओर से पहुंचाई जा रही हैं.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) को मात देने के लिए बेहतरीन रणनीति के तहत काम कर रही है. जिसका परिणाम है कि योगी सरकार ने शनिवार को टीकाकरण में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. उत्‍तर प्रदेश में 33 करोड़ टीके की डोज देने के साथ ही टीकाकरण अभियान में दूसरे प्रदेशों की तुलना में पहले पायदान पर अपना स्‍थान बनाए हुए है. सर्वाधिक आबादी वाले यूपी में सर्वाधिक टीके की डोज देकर देश में यूपी टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्‍व कर रहा है. प्रदेशवासियों को टीके का कवच देने के लिए सीएम की ओर से आला अधिकारियों को समय समय पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

यही कारण है कि यूपी पहला प्रदेश है जहां कम समय में सबसे ज्‍यादा टीकाकरण किया गया है. प्रदेश में मंगलवार को 33,00,65,482 टीके की डोज दी जा चुकी है. जिसमें 17,46,31,900 को पहली डोज और 15,22,07,334 को दूसरी डोज दी जा चुकी है. अब तक यूपी में 32,26,248 को प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी है.

प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता का ही असर है कि 24 करोड़ आबादी वाले प्रदेश में अस्‍पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्‍या न के बराबर है. सं‍क्रमित मरीजों को उनके घर पर ही सारी सेवाएं सरकार की ओर से पहुंचाई जा रही हैं. संक्रमितों की 24 घटें की मॉनिटरिंग,  दवाओं की उपलब्‍धता, टेस्‍ट, सैनिटाइजेशन के साथ ही उस इलाके में कोविड गाइडलाइन का पालन कड़ाई से कराया जा रहा है. जिसका परिणाम है कि प्रदेश के हालात बेहतर हैं. प्रदेश में स्वच्छता, कोविड गाइडलाइन,प्रोटोकॉल, फोकस टेस्‍टिंग, टीकाकरण, सर्विलांस, सैनिटाइजेशन का काम युद्धस्‍तर पर चल रहा है. 

देश में  जहां सबसे ज्यादा लोगों ने टीकाकरण कराया है उनमें पांच राज्‍य शामिल है. सबसे ज्यादा, उत्तर प्रदेश में 33 करोड़ लोगों ने टीके की डोज़ ले ली है.  वही, महाराष्‍ट्र में अब तक 16.73 करोड़ कोविड -19 के टीके लगवा चुके है. पश्चिम बंगाल में  14.05 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. वही, बिहार में 13.30 करोड़ और मध्‍य प्रदेश मे 11.93 करोड़ लोगों ने टीकाकरण कराया है. 




 

Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action से बढ़ा सियासी टेंशन | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon