UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे कारण कई वाहन टकराए, एक की मौत

पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर करौली बांगर गांव के पास हुई जब एक बस आगे चल रहे कैंटर से टकरा गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यमुना एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराए कई वाहन.
नई दिल्ली:

गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर कई वाहन आपस में टकरा गए, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर करौली बांगर गांव के पास हुई जब एक बस आगे चल रहे कैंटर से टकरा गई.

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया इसके बाद पीछे आ रहे वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए. उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.

सिंह ने कहा, ‘‘इलाज के दौरान इटावा निवासी सत्यप्रकाश की मौत हो गई.'' उन्होंने बताया कि घटना में घायल अन्य लोगों का जेवर और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

थाना प्रभारी ने बताया कि संभवत: हादसा घने कोहरे के कारण हुआ और मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें : Odisha : भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, 13 लोग हुए घायल

यह भी पढ़ें : UP में कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, गंगा स्नान को जा रहे 12 लोगों की दर्दनाक मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: पूर्व मुख्यमंत्री Champai Soren पिछड़ रहे | Breaking News