"योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर के लिए.." : लंदन के टिकट संबंधी तंज पर अखिलेश यादव का 'पलटवार'

बीजेपी के नेताओं ने चुनाव में सपा की हार का दावा करते हुए कहा था कि समाजवादी प्रमुख चुनाव परिणामों के बाद लंदन की उड़ान भरने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज एक चुनावी रैली को संबोधित किया
नई दिल्‍ली:

UP Polls 2022: 'योगी आदित्‍यनाथ ने 11 मार्च के लिए लखनऊ से गोरखपुर के लिए टिकट बुक कराया है.' उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के संबंध में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विभिन्‍न 'हमलों' का जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को यह बात कही. बीजेपी के नेताओं के कुछ पोस्‍ट में चुनाव में सपा की हार का दावा करते हुए कहा गया था कि समाजवादी प्रमुख चुनाव परिणामों के बाद लंदन की उड़ान भरने वाले हैं. बहराइच में आज एक रैली को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, 'चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे लेकिन हमारे बाबा मुख्‍यमंत्री ने 11 मार्च से लखनऊ से गोरखपुर का टिकट बुक किया है. कल्‍पना कीजिए, बीजेपी के नेता कितने डरे हुए हैं, वे डरे हुए हैं या नहीं (मौजूद भीड़ ने इसका जवाब 'हां' में दिया)? वे नहीं जानते कि जनता में बीजेपी के खिलाफ 440 वोल्‍ट का करंट दौड़ रहा है. '

UP Polls: पीएम मोदी के यूक्रेन विवाद के जिक्र पर अखिलेश यादव के गठबंधन जोड़ीदार ने ली चुटकी...

गौरतलब है कि दोनों राजनीतिक पार्टियों के बीच 'हवाई यात्रा' वाले हमले कुछ समय पहले शुरू हुए थे और अब हवाई टिकट के स्‍क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं. कथित तौर पर यह टिकट एक इकोनॉमी पैसेंजर की नई दिल्‍ली से व्‍हाया अबूधाबी, लंदन की उड़ान का है. यात्री का नाम 'अखिलेश यादव' है और उसके दो बैगेज का जिक्र भी इसमें है. बीजेपी के एक समर्थक मनोज शर्मा ने कहा था, 'ऐसा लगता है कि अखिलेश यादव ने पहले से ही समर्पण कर दिया है और मान लिया है कि योगी वापस आएंगे (#YogiWillBeback).'एक अन्‍य बीजेपी नेता अरुण यादव, जिन्‍होंने लता मंगेशकर के अंतिम संस्‍कार के दौरान बॉलीवुड स्‍टार के शाहरुख खान के 'थूकने' से संबंधित विवादित बयान दिया था, ने दावा किया, 'अखिलेश यादव के 11 मार्च के लखनऊ के टिकट ने सनसनी फैला दी है. क्‍या कोई सच्‍चाई बताएगा?'

Advertisement

पिछले माह समाजवादी पार्टी के प्रवक्‍ता आईपी सिंह ने एक प्‍लेन टिकट का स्‍क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा था कि उन्‍होंने योगी आदित्‍यनाथ के लिए गोरखपुर की एयरइंडिया की फ्लाइट बुक की है.यूपी चुनाव में वैसे तो सत्‍तारूढ़ बीजेपी के अलावा समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी मैदान में हैं लेकिन मुख्‍य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच ही माना जा रहा है.

Advertisement
जब प्रियंका गांधी का बीजेपी समर्थकों से हुआ सामना, जानें फिर क्‍या हुआ...

Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी