''यह चुनाव आयोग की कमी है'' : नाम कटने के कारण वोट डालने से वंचित रहे शायर मुनव्‍वर राणा का छलका दर्द

पहले चरण से इस बार यह देखने में आया है कि तमाम लोगों का नाम वोटर लिस्ट से ग़ायब हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लिस्‍ट में नाम न होने के कारण मुनव्‍वर राणा आज वोट नहीं डाल सके
लखनऊ:

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतर्गत आज चौथे चरण के वोट डाले जा रहे हैं. राज्‍य की 59 सीटों पर हो रही वोटिंग में 624 प्रत्‍याशी अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं. जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, उसमें राजधानी लखनऊ के विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. मशहूर शायर मुनव्‍वर राणा (Munawwar rana)वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण आज अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके. बीजेपी के मुखर आलोचक मुनव्‍वर राणा पिछले 4 चुनावों से लखनऊ में वोट डाल रहे थे पर इस बार वे वोट नहीं डाल पाए. पहले चरण से इस बार यह देखने में आया है कि तमाम लोगों का नाम वोटर लिस्ट से ग़ायब हैं. यही आज लखनऊ में भी हुआ मशहूर शायर और साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता मुनव्‍वर राणा का नाम भी वोटर लिस्ट से कट गया.

NDTV से बात करते हुए मुनव्‍वर राणा ने कहा, 'हमारी पर्ची ही नहीं आई. हमें बताया गया कि वोटर लिस्ट में नाम नहीं है.हम हर बार यहीं वोट डालते आए हैं. यह चुनाव आयोग की बड़ी कमी है.' गौरतलब है कि आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्‍य यूपी में सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. परिणाम 10 मार्च को घोषित होंगे. यूपी चुनाव में वैसे तो सत्‍तारूढ़ बीजेपी के अलावा समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी मैदान में हैं लेकिन मुख्‍य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच ही माना जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 | BJP ने जारी किया संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा | NDTV India