"ऐसे लोगों को जवाब लोकतंत्र की ताकत देती है" : UP चुनाव में जयंत चौधरी के वोट न डालने पर जेपी नड्डा का तंज

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, अपनी चुनावी रैली के चलते राष्‍ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी वोट नहीं डालेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने राष्‍ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी पर निशाना साधा है

UP Assembly polls 2022: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण की वोटिंग के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रमुख जेपी नड्डा ने राष्‍ट्रीय लोकदल (RLD) नेता जयंत चौधरी पर निशाना साधा है. नड्डा ने जयंत चौधरी के कथित तौर पर वोट नहीं डालने का जिक्र करते हुए इसे वंशवादी अहंकार बताया है. उन्‍होंने यूपी के बिसवां में अपने संबोधन में कहा, 'आज एक नेता (रालोद प्रमुख जयंत चौधरी) ने वोट नहीं डाला. यह उनके वंशवादी अहंकार को दर्शाता है. ऐसे लोगों को जवाब लोकतंत्र की ताकत देती है.'अपने संबोधन में नड्डा ने कहा, 'हम यूपी को दंगा, माफिया और आतंकवाद से मुक्‍त रखेंगे. देवबंद, मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी टेरेरिस्‍ट कमांडो सेंटर बनाए जाएंगे. अखिलेश यादव की सरकार के दौरान 200 दंगे हुए जबकि योगी सरकार के दौरान एक भी दंगा नहीं हुआ.'

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, अपनी चुनावी रैली के चलते जयंत चौधरी वोट नहीं डालेंगे. यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण के लिए 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में शामली की तीन, मुजफ्फरनगर की छह, बागपत की तीन, गाजियाबाद की पांच, हापुड़ की तीन, गौतम बुद्ध नगर की तीन, बुलंद शहर, मेरठ और अलीगढ़ की सात-सात, मथुरा की पांच और आगरा की नौ सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस सीटों पर किसान अहम मुद्दा हैं.यूपी चुनावों में वैसे तो बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी प्रत्‍याशी उतारे हैं लेकिन मुख्‍य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही माना जा रहा है.

सवाल इंडिया का : यूपी चुनाव में किसके वादे पर करेगी जनता यकीन?

Featured Video Of The Day
Samay Raina को Supreme Court की फटकार, जानें पूरा मामला | BREAKING NEWS