"40% आरक्षण, 25 शहरों में हॉस्टल, आंगनबाड़ी और आशा बहुओं को 10,000 वेतन": प्रियंका गांधी के घोषणा की 10 बड़ी बातें

प्रियंका ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा है कि कांग्रेस आगामी चुनावों में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो राज्य भर में 25 शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UP Elections 2022: महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी करती हुईं प्रियंका गांधी वाड्रा.
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने आज यूपी चुनावों (UP Elections 2022) के मद्देनजर महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी कांग्रेस आगामी चुनावों में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो सरकारी नौकरियों में भी महिलाओं की 40 फीसदी सीटों पर भर्ती की जाएगी.  उन्होंने कहा कि राज्यभर में 25 शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे.

राज्य की 50 फीसदी आबादी को अपनी तरफ करने और गेमचेंजर बनाने के इरादे से कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो:

  • सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.
  • आंगनबाड़ी और आशा बहुओं का न्यूनतम वेतन 10000 रुपये प्रति माह करेंगे.
  • प्रदेश में 50 प्रतिशत राशन की दुकानें महिलाओं द्वारा चलाई जाएंगी.
  • राज्य की सभी 10+2 की छात्राओं के लिए स्मार्टफोन देंगे.
  • सभी स्नातक छात्राओं को स्कूटी देंगे.
  • महिलाओं को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा.
  • पुलिस की नौकरियों में महिलाओं को 25 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. हर थाने में महिला कॉन्स्टेबल बहाल होंगी.
  • लड़कियों के लिए ईवनिंग स्कूल खोले जाएंगे.
  • सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी.
  • 5 लाख महिलाओं को सरकारी नौकरी देंगे. महिलाओं को मनरेगा में प्राथमिकता देंगे.

महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण दिया है, इसे 50 फीसदी तक ले जाना है : प्रियंका गांधी वाड्रा

घोषणा पत्र के छह हिस्सों में बांटा गया है- स्वाभिमान, स्वाबलंबन, शिक्षा, सम्मान, सुरक्षा और सेहत. उन्होंने कहा कि राजनीति में महिलाओं को 40 फीसदी हिस्सेदारी को हम बढ़ाकर 50 फीसदी करेंगे. इनके अलावा घोषणा पत्र में कहा गया है कि महिलाओं को सालाना तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा.

Featured Video Of The Day
'मैंने खुद बचाया, अब मिल रही धमकी, परिजनों ने लगाया ये आरोप | UP News