यूपी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, किसानों ने लखीमपुर कूच समेत कई कदमों का किया है ऐलान 

युक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha)  के नेताओं ने देश भर के किसानों से 12 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी (lakhimpur kheri) कूच करने को कहा है. साथ ही 18 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UP Police
लखनऊ:

यूपी पुलिस (UP Police) ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 18 अक्टूबर तक रद्द कर दी है. दरअसल, लखीमपुर कांड को लेकर किसानों ने आंदोलन को औऱ तेज करने की घोषणा कर दी है. संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha)  के नेताओं ने देश भर के किसानों से 12 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी (lakhimpur kheri) कूच करने को कहा है. साथ ही 18 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. किसान नेताओं ने लखनऊ में महापंचायत करने की भी घोषणा की है. माना जा रहा है कि इन सभी घटनाक्रम को देखते हुए यूपी पुलिस ने ये फैसला लिया है.  

आगामी त्योहारों के मद्देनजर भी यह फैसला लिया गया है. यूपी में एडीजीपी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने इस बाबत आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, आगामी त्योहारों औऱ संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यक्रमों को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों की 18 अक्टूबर तक के अवकाश को रद्द किया जाता है. सिर्फ अपरिहार्य स्थिति में ही पुलिस मुख्यालय से ही अवकाश को मंजूर किया जाएगा. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

दरअसल, पूरे देश मे इस वक्त नवरात्रि का पर्व चल रहा है. दुर्गा पूजा के पंडाल भी जगह-जगह लगाए जा रहे हैं. राम लीला (Navratri Durga Puja Ramlila) का मंचन भी किया जा रहा है. त्योहारों को देखते हुए मंदिरों, दुर्गा पूजा पंडालों, राम लीला बाजारों औऱ सार्वजनिक स्थानों पर भारी भीड़ भी उमड़ने की संभावना है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने लखीमपुर के तिकोनिया में 12 अक्टूबर को मारे गए किसानों के लिए अंतिम अरदास का कार्यक्रम रखा है. उसी दिन शाम को कैंडल मार्च निकालने की अपील भी की गई है.

Advertisement

किसान मोर्चा ने दशहरा के दिन 15 अक्टूबर को देश में बीजेपी नेताओं के पुतले दहन करने का भी आह्वान किया है. 18 अक्टूबर का रेल रोको (Rail Roko) आंदोलन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. 
एडीजीपी ने सभी जोनल एडीजीपी, रीजनल आईजीपी, डीआईजी, एसपी औऱ रेलवे सुरक्षा बल को 18 अक्टूबर तक किसी भी प्रकार की छुट्टियां मंजूर न करने को कहा है. लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें चार किसान थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal में हुई हिंसा पर Akhilesh Yadav ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- जान बूझकर करवाया
Topics mentioned in this article