"UP में का बा...?" गीत को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस का नोटिस

नोटिस में यूपी पुलिस ने लिखा है कि नेहा के इस गीत से समाज में “वैमनस्य और तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है.” नेहा से तीन दिन में इस गीत को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

“यूपी में का बा” की गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने नोटिस दिया है. 

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नेहा राठौर ने हाल ही में “यूपी में का बा” करके एक गीत गया गाया था.
इस गीत में नेहा ने यूपी सरकार पर तंज कसा था.
नेहा से तीन दिन में इस गीत को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
नई दिल्ली:

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने नोटिस भेजा है. नेहा राठौर ने हाल ही में “यूपी में का बा” करके एक गीत गया गाया था. इस गीत में नेहा ने कानपुर देहात में हुए बुल्डोज़र एक्शन और उसमें जल कर मरी मां-बेटी को लेकर यूपी सरकार पर तंज कसा था. इस नोटिस में यूपी पुलिस ने लिखा है कि नेहा के इस गीत से समाज में “वैमनस्य और तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है.” नेहा से तीन दिन में इस गीत को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

अभी कुछ दिनों पहले ही नेहा ने बातचीत में बताया था कि यूपी में जो कुछ है, वह तो सरकार बड़े-बड़े सरकारी विज्ञापनों और उनके कलाकार गानों के माध्यम से सब कुछ बता ही रहे हैं. अखबार रोज सरकार की उपलब्धियों के आंकड़ों को बताने में नहीं थक रहे हैं. ऐसे में वह जनता की आवाज बन रही हैं और यही वजह है कि वह यूपी में "सब बा" की जगह यूपी में "का बा" की तलाश कर रही हैं, क्योंकि यह जनता की तलाश है और वह जनता की बात कर रही हैं.

नेहा ने कहा कि उनका मानना है कि लोकतंत्र में सरकारों से सवाल पूछने चाहिए, ना कि उनके किए गए काम के कसीदे पढ़ने चाहिए. उसको पढ़ने के लिए तो सरकारी मीडिया है ही और उन्हें अच्छे काम करने के लिए ही तो चुना गया था. अगर हम, जिन्होंने वोट दिया है, वह उनसे सवाल नहीं करेंगे तो फिर कौन करेगा. इसलिए एक ऐसे दौर में जब मीडिया से लेकर जिन पर इस तरह के सवाल पूछने की जिम्मेदारी थी, वह चुप हैं या एक तरफा तारीफ में लगे हैं. ऐसे में नेहा जैसी एक लड़की लोकतंत्र के उस परचम को ऊंचा उठाने के लिए लोगों से सवाल कर रही है कि यूपी में "का बा".

Advertisement

नेहा के इस गीत ने यूपी की राजनीति में एक भूचाल ला दिया है. उन्‍हें तरह-तरह से ट्रोल किया जा रहा है. उनके कुछ पुराने वीडियो भी लाकर यह बताया जा रहा है कि नेहा ने गाने से तौबा कर ली है. नेहा इस बात का भी जवाब देती हैं कि वह इन चीजों से न तो डरने वाली हैं और न रुकने वाली हैं. अभी वह जनता की आवाज बन कर यूपी के चुनाव में पार्ट 2 लेकर आई हैं. इसके आगे भी वह पार्ट थ्री और पार्ट फोर भी लेकर आएंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें-
दिल्ली मेयर चुनाव आज : 10 प्वाइंट में जानें अब तक के विवाद और जीत के समीकरण
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे अब शिवसेना प्रमुख, SC में आज उद्धव ठाकरे की याचिका पर सुनवाई

Advertisement
Topics mentioned in this article