उत्तर प्रदेश सरकार का ऐलान, युवाओं को पुलिस भर्ती आयु सीमा में मिलेगी तीन साल की छूट

युवकों के आग्रह पर कुछ नेताओं ने भी आयु सीमा में छूट देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया था, जिसके बाद सीएम योगी ने आयु सीमा में 3 साल की छूट देने के लिए कहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
युवकों के साथ कई नेताओं ने सीएम योगी से आयु सीमा में छूट देने का आग्रह किया था. (फाइल)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती (Uttar Pradesh Police Recruitment) को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ा निर्देश दिया है. इसके तहत अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर युवाओं को आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों की आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दिये जाने के निर्देश दिये हैं. यूपी पुलिस में 60,244 पदों के लिए निकली भर्ती में पुरुषों के लिए 18 से 22 साल और महिलाओं के लिए 18 से 25 साल की अर्हता रखी गई थी.

आरक्षित वर्ग को नियम के मुताबिक, आयु सीमा में छूट दी गई है. भर्ती का नोटिफिकेशन आने के बाद ओवरएज हुए अभ्‍यर्थी हाईकोर्ट पहुंचे थे. हालांकि इस मामले की सुनवाई छुट्टियों के बाद होनी थी. 

युवाओं के साथ कुछ नेताओं ने भी किया था आग्रह 

युवकों के आग्रह पर कुछ नेताओं ने भी आयु सीमा में छूट देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया था, जिसके बाद सीएम योगी ने युवाओं को राहत देते हुए आयु सीमा में 3 साल की छूट देने के लिए कहा है. 

Advertisement
2018 के बाद पहली बार हो रही पुलिस भर्ती 

उत्तर प्रदेश में 60,244 पदों की भर्ती निकली है. यह भर्ती 2018 के बाद पहली पुलिस भर्ती है. ऐसे में जो युवक 2018 में 18 साल या 19 साल के थे, वो 2023 आते आते ओवरएज हो गए. ऐसे में 5 साल बाद आये मौके को हाथ से निकलता देखकर इन युवाओं ने सीएम से लेकर कोर्ट तक गुहार लगाई थी. 

Advertisement
कल से शुरू हो रही है भर्ती प्रक्रिया 

अब सामान्य वर्ग और ईएडब्लूएस की श्रेणी में आने वाले 18 साल से लेकर 25 साल के युवा कल से शुरू हो रही फॉर्म भरने की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘ग्रीन हाइड्रोजन' नीति बनाने के निर्देश दिए
* यूपी: आगरा से मथुरा तक पहली इंट्रा डिस्ट्रिक्ट चॉपर सेवा की शुरुआत, CM योगी ने किया उद्घाटन
* उपराष्ट्रपति ने यूपी के CM योगी को बताया 'पर्सन ऑफ एक्शन', कहा- उनकी लीडरशिप में कानून का राज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...
Topics mentioned in this article