यूपी : 'बीयर' को ढूंढ़ रही है पुलिस, ट्रांसफर के बाद पुराने घर में छोड़ गए थे अधिकारी, गायब होने पर पत्नी पहुंची थाने

थाना शिकोहाबाद पुलिस ने सिविल लाइन कैंपस में जहां पर ये रहते थे, वहां के भी कुछ कर्मचारियों को बुलाया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महिला ने बताया कि लापता कुत्तों का नाम बीयर है.

फिरोजाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको लेकर थाना शिकोहाबाद पुलिस अब परेशान हो गई है. दरअसल पुलिस को एक कुत्ते की तलाश करनी है, जो कि हाल ही में गायब हुआ है. जानकारी के अनुसार आगरा डाकघर में तैनात डिप्टी डायरेक्टर की पत्नी के पालतू देशी कुत्तों में से एक कुत्ता गायब हो गया. डिप्टी डायरेक्टर की पत्नी ने पहले थाना शिकोहाबाद में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई. लेकिन सुनवाई न होने पर महिला थाने पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. 

प्रभात कुमार मिश्र फिरोजाबाद के सिविल लाइन में पूर्व में खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे. वह अपनी पत्नी के साथ यहां सरकारी केम्पस में रहते थे. उनकी पत्नी ने दो कुत्ते पाले थे. कुछ दिन पहले खंड विकास अधिकारी का आगरा डाकघर में डिप्टी डायरेक्टर बचत के पद पर ट्रांसफर हो गया. डायरेक्टर अपने दोनों पालतू कुत्तों को अपने पुराने निवास पर ही छोड़ गए और वहां कर्मचारियों से कह गए कि उनकी देखभाल करना.

डिप्टी डायरेक्टर की पत्नी को पता लगा कि उन दोनों कुत्तों में से एक कुत्ता गायब हो गया है. उन्होंने सबसे पहले पुलिस में ऑनलाइन शिकायत की और जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह थाने पहुंच गई और हंगामा करते हुए पुलिस से कहने लगी कि उन्हें कुत्ते की बरामदगी चाहिए. वहीं केम्पस में रह रहे अधिकारियों का कहना है कि वह आवारा कुत्ते थे और ऐसे ही घूमते रहते थे.

ये भी पढ़ें- SP नेता आज़म ख़ान को झटका, वोटर लिस्ट से नाम हटा, नहीं दे पाएंगे वोट

महिला के अनुसार दीवाली के समय हम लोग घर गए थे. चौकीदार के हवाले कुत्ते छोड़े गए थे. कुत्तों का नाम बीयर और डॉलर है. लेकिन जब हम लोग वापस आए तो बीयर नहीं मिला. दस दिन तक हमने बीयर को खोज लेकिन नहीं मिला. 

पुलिस ने कुत्ते की खोज शुरू कर दी है. थाना शिकोहाबाद पुलिस ने सिविल लाइन कैंपस में जहां पर रहते थे, वहां के भी कुछ कर्मचारियों को बुलाया है  और उनसे भी पूछताछ कर रही है.

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News
Topics mentioned in this article