UP Panchayat Chunav 2021 : कोविड के कहर के बीच दूसरे चरण का मतदान जारी, 20 जिलों में हो रही वोटिंग

यूपी पंचायत चुनाव : कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में 22,3000 से ज्यादा सीटों पर तीन लाख 48 हजार से अधिक प्रत्याशियों के लिए आज वोटिंग हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UP Panchayat Chunav Voting : 20 जिलों में 22,300 सीटों पर वोटिंग.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में सोमवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है. कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच राज्य में 20 जिलों में 22,3000 से ज्यादा सीटों पर तीन लाख 48 हजार से अधिक प्रत्याशियों के लिए आज वोटिंग हो रही है. वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है और शाम 6 बजे तक चलेगी. दूसरे चरण में तीन करोड़ 23 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालने के लिए रजिस्टर्ड हैं.

दूसरे चरण में वाराणसी, अमरोहा, ग्रेटर नोएडा जैसे कई जिलों में सुबह से लोगों की लाइन देखी जा रही है. बता दें कि वाराणसी में आज 8 ब्लॉक की 694 ग्राम सभा पंचायततों मतदान हो रहा है. इस चरण में 17 लाख 53 हजार वोटर अपने गांव की सरकार चुनेंगे. जिले में 2592 बूथ 75 अति संवेदनशील और 267 संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं. 

जिले में 694 प्रधान पद के उम्मीदवार 40 जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार 1007 क्षेत्र पंचायत सदस्य 1327 ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव मैदान में हैं और सुरक्षा के लिए 5,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैयार किए गए हैं. मतदान के दौरान भी कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के आदेश हैं. मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं के खड़े होने के लिए छह-छह फीट की दूरी पर घेरे बनाए गए हैं. कोरोना के चलते मतदान केंद्रों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य किया गया है.

दूसरा चरण काफी अहम है क्योंकि इसमें राज्य के कई अहम जिलों में वोटिंग हो रही है, जिनमें राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी शामिल हैं. इनके अलावा दूसरे चरण में अमरोहा, आजमगढ़, इटावा, एटा, कन्नौज, गोंडा, गौतम बुद्ध नगर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, बदायूं, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, महराजगंज, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर और सुल्तानपुर में भी मतदान हो रहा है.

Advertisement

बता दें कि दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य की 787 सीटों के लिए 11483 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 19653 सीटों के लिए 85232 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान की 14897 सीटों के लिए 121906 उम्मीदवार तथा ग्राम पंचायत वार्ड की 187781 सीटों के लिए 130305 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान के लिए 231000 से ज्यादा चुनाव अधिकारियों को तैनात किया गया है. पिछले 15 अप्रैल को हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण में औसतन 71 फीसद मतदान हुआ था. 

(भाषा और ANI से इनपुट)

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 45 साल से ईरानी महिलाओं की हिजाब के खिलाफ इंनकाब की लड़ाई आज कहां तक पहुंची है?