फिरोजाबाद में डेंगू से एक और बच्ची ने तोड़ा दम, बाइक पर शव ले जाने को मजबूर हुए परिजन

बच्ची की मौत के बाद उसके परिवार वाले बच्ची के शव को मोटरसाइकिल पर ही ले गए क्योंकि उन्हें शव वाहन नहीं मिला. जब इस बारे में मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता अनेजा से बात की तो उनका कहना है कि बच्ची के परिवार वाले अपनी मर्जी से उसके शव को मोटरसाइकिल पर ले गए हैं. यहां शव वाहन की व्यवस्था है और एंबुलेंस की भी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फिरोजाबाद में शव को बाइक पर ले जाने के लिए मजबूर हुए परिजन
फिरोजाबाद:

फिरोजाबाद में डेंगू (Dengue cases in Firozabad) से फिर एक और बच्ची की मौत हो गई. घर ले जाने के लिए बच्ची के परिजनों को शव वाहन नहीं मिला. बच्ची के शव को मोटरसाइकिल पर ही ले जाना पड़ा. मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल का कहना परिजन अपनी मर्जी शव ले गए. बता दें कि फिरोजाबाद में डेंगू बुखार से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन पहले सौ शैय्या हॉस्पिटल में भर्ती हुई 6 वर्ष की पल्लवी की भी आज डेंगू के चलते मौत हो गई.

बच्ची की मौत के बाद उसके परिवार वाले बच्ची के शव को मोटरसाइकिल पर ही ले गए क्योंकि उन्हें शव वाहन नहीं मिला. जब इस बारे में मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता अनेजा से बात की तो उनका कहना है कि बच्ची के परिवार वाले अपनी मर्जी से उसके शव को मोटरसाइकिल पर ले गए हैं. यहां शव वाहन की व्यवस्था है और एंबुलेंस की भी.

डॉक्टर संगीता ने बताया कि उसको डेंगू था, हैमरेटेड डेंगू फीवर होता है, जिसमे बॉडी में हैमरेजेज हो जाता है. हमारे यहां शव वाहन की व्यवस्था है. 1 सेकेंड का टाइम लगता है, उसने टाइम नहीं दिया. सारी हमारी व्यवस्थाएं हैं. गाड़ी देखिए यह खड़ी है. वहीं बच्ची की मां का कहना है कि कोई डॉक्टर सामने नहीं आ रहा. कोई व्यवस्था नहीं है.  

यूपी: फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल बुखार से मौत का आंकड़ा 47 पर पहुंचा, तीन डाक्टर निलंबित
*

Advertisement
Featured Video Of The Day
Terror के खिलाफ PM Modi की खींची गई रेखा को लांघना कैसे Pakistan को पड़ा मंहगा?
Topics mentioned in this article