यूपी के इस जिले में प्लेटफॉर्म टिकट हुई सस्ती, जानें अब कितना चुकाना होगा दाम

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाई थी. आज से हमने मुरादाबाद के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को 10 रुपए कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
प्लेटफॉर्म टिकट के दाम घटे
मुरादाबाद:

मुरादाबाद के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट (platform ticket) की कीमत घटाकर फिर से 10 रुपये कर दी गई है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौरान भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में इजाफा कर दिया गया था. मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाई थी. आज से हमने मुरादाबाद के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को 10 रुपए कर दिया है.

निजी क्षेत्र के लोग भी चला सकते हैं ‘भारत गौरव' सेवा के तहत थीम आधारित ट्रेनें

बता दें कि जब से कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं, तब से ये मांग उठ रही थी कि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत कम कर दी जाए. वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम के हवाले से एक पोस्ट किया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि बढ़ी कीमत को वापस ले लिए गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sperm Race: Los Angeles में 25 अप्रैल को होने वाली इस अजब गजब रेस का मक़सद क्या है? | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article