उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बड़ा हादसा हुआ है. बारिश के बाद नाले के तेज बहाव में छह मजदूर बह गए, चार के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है, मगर अब तक दो मजदूरों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस दोनों मजदूरों की तलाश कर रही है. घटना कोन थाना क्षेत्र के चकरिया का है.
बैतरा नाले में शुक्रवार की शाम बारिश के बाद अचानक तेज बहाव आने से छह मजदूर बह गए थे. चार का शव चकरिया चौकी क्षेत्र में नाले से रेस्क्यू हुआ है. मृतकों मे राजकुमारी (40) पत्नी विनोद विश्वकर्मा, रीता (32) पत्नी रमेश अगरिया, राजमति (10) पुत्र रमेश अगरिया, हीरावती (22) पत्नी राम विश्वास अगरिया हैं. सभी गढ़वान थाना रामपुर बरकोनिया निवासी हैं.
फिलहाल, संतरा देवी (55) पत्नी अमरनाथ अगरिया, विमलेश (12) पुत्र छोटेलाल अगरिया लापता हैं. पुलिस व रेस्क्यू टीम इनकी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें
दिल्ली-NCR में तेज बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना, देश के इन हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार
CBI और ED निष्पक्ष काम कर रही, जांच किए जा रहे अधिकतर मामले UPA शासन में दर्ज हुए : शाह