डेंगू के मरीज़ को कथित रूप से 'मौसम्बी जूस' चढ़ाने वाले प्रयागराज के अस्पताल को डिमॉलिशन नोटिस

मृत डेंगू रोगियों के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि मौसंबी जूस प्लेटलेट्स के बजाय ट्रांसफ़्यूज़ किया गया है.  डेंगू मरीज की मौत के एक दिन बाद प्रयागराज पुलिस ने 'फर्जी प्लेटलेट्स' गैंग चलाने वाले 10 लोगों को किया गिरफ्तार था. अब इस मामले में अस्पताल को डिमॉलिशन नोटिस जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins

डेंगू के मरीज़ को कथित रूप से 'मौसम्बी जूस' चढ़ाने के मामले में बड़ा एक्शन

प्रयागराज:

प्रयागराज में पिछले दिनों नकली ब्लड प्लेटलेट्स बेचने का मामला सामने आया था. जिसमें मौसंबी का जूस चढ़ाने से एक मरीज की मौत हो गई थी. अब इस मामले में कड़ा एक्शन लिया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक  'मौसंबी जूस' विवाद में शामिल यूपी के अस्पताल को डिमॉलिशन नोटिस मिला है. प्रयागराज में अधिकारियों द्वारा प्राइवेट अस्पताल को नोटिस दिया गया है. जानकारी के हिसाब से बिना अनुमति के निर्मित अस्पताल भवन शुक्रवार तक खाली करने को कहा गया है. मृत डेंगू रोगियों के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि मौसंबी जूस प्लेटलेट्स के बजाय ट्रांसफ़्यूज़ किया गया है. 

डेंगू मरीज की मौत के एक दिन बाद प्रयागराज पुलिस ने 'फर्जी प्लेटलेट्स' गैंग चलाने वाले 10 लोगों को किया गिरफ्तार था. गिरफ्तार किए गए आरोपी ब्लड प्लाज्मा को प्लेटलेट्स के रूप में बेच रहे थे. प्रयागराज के इस निजी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने शुरुआती जांच के बाद 20 अक्टूबर को ही सील कर दिया था, जबकि प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अब अस्पताल की बिल्डिंग को अवैध बताते हुए इसे बुलडोजरों के जरिये जमींदोज किए जाने का नोटिस जारी कर दिया है. विकास प्राधिकरण ने अस्पताल की बिल्डिंग पर अल्टीमेटम का नोटिस भी चस्पा कर दिया है.

नोटिस में बताया गया है कि 3 सितंबर 2021 को आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था कि जिस भवन में अस्पताल चल रहा है वह अवैध है उसका नक्शा नहीं पास है. लिहाजा इसके जवाब के लिए 17 सितंबर 2021 और 6 अक्टूबर 2021 को रखी गई थी. लेकिन आप की तरफ से कोई जवाब नहीं आया और ना ही कोई मानचित्र प्रस्तुत किया गया. लिहाजा 11 जनवरी 2022 को इसके ध्वस्तीकरण की नोटिस जारी किया गया . अब 28 अक्टूबर 2022 तक इस बिल्डिंग से संचालित नर्सिंग होम को खाली कर दें जिससे की आगे की कार्रवाई की जा सके

Advertisement

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि जांच में यह साफ हुआ है कि आरोपी ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर जिस बिल्डिंग में चल रहा था, वह अवैध है. निर्माण से पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण से ना तो मंजूरी ली गई थी और ना ही उसका नक्शा पास कराया गया था. विकास प्राधिकरण के ओएसडी अभिनव रंजन के मुताबिक आरोपी ग्लोबल हॉस्पिटल को जवाब दाखिल करने के लिए ल आरोपी ग्लोबल हॉस्पिटल किराए की बिल्डिंग में चलता था. यह हॉस्पिटल प्रयागराज के झलवा इलाके में एयरपोर्ट के नजदीक स्थित है.

Advertisement

प्रयागराज पुलिस ने इस मामले से जुड़े हुए एक गिरोह का भी पर्दाफाश 21 अक्टूबर को किया था. गिरोह के 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. हालांकि प्रयागराज के अफसरों ने गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स की जगह मौसंबी का जूस नहीं बल्कि प्लाज्मा चढ़ाया जाता था.  अफसरों ने जानकारी दी थी कि गिरोह के लोग अस्पतालों के ब्लड बैंकों से किसी तरह प्लाज्मा हासिल कर लेते थे और इसे सीरींज के जरिए निकालकर अलग अलग पैकेट्स में भरने के बाद इसे प्लेटलेट्स बता कर महंगे दामों पर ज़रूरतमंद लोगों को बेच देते थे.

Advertisement

सीरींज से निकाले जाने के दौरान कई बार प्लाज्मा संक्रमित हो जाता था और इसी वजह से मरीजों की तबीयत बिगड़ जाती थी. ग्लोबल हॉस्पिटल में प्रदीप पांडेय नाम के जिस मरीज को नकली या मिलावटी प्लेटलेट्स चढ़ाई गई थी, इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी. प्रशासन ने मरीज के परिजनों व गिरोह के पास से मिले कथित रूप से नकली या मिलावटी प्लेटलेट्स को लैब भेज था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : "RSS के लिए काम कर रहे हैं...": VC की नियुक्ति के मुद्दे पर CPM का केरल के राज्यपाल पर निशाना

स्वास्थ्य विभाग ने मरीज की मौत के अगले दिन ही शुरुआती जांच करने के बाद आरोपी ग्लोबल हॉस्पिटल को सील कर दिया था. उस वक्त आशंका यह जताई गई थी कि मरीज को जूस मिला हुआ प्लेटलेटस चढ़ाया गया था. शक यह जताया गया था कि मौसंबी प्लेटलेटस और जूस का रंग एक ही होता है. कथित प्लेटलेट्स के पैकेट से जूस जैसी महक भी आ रही थी. 

VIDEO: सिटी सेंटर : दिल्‍ली में बीते 5 सालों के मुकाबले दिवाली के बाद इस बार सबसे कम प्रदूषण