यूपी के महोबा में जघन्य वारदात, गैंगरेप के बाद लड़की को फांसी पर लटकाया

लड़की 16 जनवरी को दोपहर में घर से बाज़ार सामान लेने के लिए गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी, उसका शव बेला सागर के किनारे एक पेड़ से लटका मिला

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
लखनऊ:

यूपी (UP) के महोबा में एक 16 साल की लड़की को उससे छेड़खानी करने वाले तीन शोहदों ने गैंग रेप (Gang Rape) के बाद फांसी पर लटका दिया. तीनों लड़कों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में लड़की की मां ने यह आरोप लगाया है. पुलिस ने तीनों लड़कों को गैंग रेप और हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. महोबा में खूबसूरत बेला सागर के किनारे एक पेड़ पर बच्ची की लाश लटकती मिली. वह 16 जनवरी को दोपहर में घर से बाज़ार सामान लेने के लिए गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी. 

लड़की की मां ने कहा कि ''बहुत बुरी घटना हुई मेरे साथ. मेरी लड़की को ज़बरदस्ती ले गए…फांसी लगा दी..जान से मार दिया..मैंने मना किया तो माने नहीं.'' सवाल कि वे कौन लोग थे जिन्होंने मारा है? पर  उन्होंने कहा कि एक का नाम है भूरा, एक का तरुण नाम है और एक का भूपेन्द्र नाम है. 

बच्ची की उम्र 16 साल थी. वह 12वीं कक्षा में पढ़ती थी. उसके घर वालों का कहना है कि आरोपी लड़के उसका पीछा करते थे और उससे छेड़खानी करते थे. विरोध करने पर वे उससे चिढ़े हुए थे. उन्होंने उसे अगवा करके रेप किया और मार डाला. 

लड़की के एक रिश्तेदार से यह पूछने पर कि आपकी कहीं किसी से दुश्मनी है? उन्होंने कहा कि ''दुश्मनी कुछ नहीं है..वो लड़का कई दिनों से पीछे पड़ा था, तुलसी नाम का है. वो तुलसी का लड़का है भूरा.'' 

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर में आरोपियों के खिलाफ अपहरण, धमकी, छेड़खानी, गैंगरेप, एससी/एसटी एक्ट और हत्या की दफ़ाओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया है.

महोबा के एएसपी आरएस गौतम ने बताया कि ''आज जो उन्होंने एप्लिकेशन दी है…जिन लोगों के ऊपर उन्होंने शक जताया है, उनको हम लोगों ने हिरासत में ले लिया है. जांच की जा रही है और पूछताछ की जा रही है.  तहरीर के अंदर विधिक कार्रवाई की जाएगी.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article