यूपी सरकार ने माना, जबरन धर्म परिवर्तन मामले में आरोपी मुस्लिम व्यक्ति के खिलाफ कोई सबूत नहीं

अक्षय ने कहा था कि नदीम जो की लेबर का काम करता है वह मुजफ्फरनगर में उसके घर आया करता था और उसने उसकी पत्नी पारुल को "प्रेम के जाल" में फंसाने और उसका धर्म बदलने की कोशिश करता था.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट को बताया कि उसे एक मुस्लिम युवक के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले है जिसे राज्य में विवादित नए कानून (लव जिहाद कानून) के तहत पहले आरोपित किया गया था. 32 साल के नदीम और उसके भाई सलमान का नाम 29 नवंबर, 2020 को (विवादित अध्यादेश पारित होने के दो दिन बाद) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अक्षय कुमार त्यागी द्वारा एक शिकायत में दिया गया था, जो कि एक लेबर कॉन्ट्रैक्टर के रूप में एक प्रमुख दवा कंपनी में काम करता है. 

अक्षय ने कहा था कि नदीम जो की लेबर का काम करता है वह मुजफ्फरनगर में उसके घर आया करता था और उसने उसकी पत्नी पारुल को "प्रेम के जाल" में फंसाने और उसका धर्म बदलने की कोशिश करता था. अक्षय ने प्रथम सूचना रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को बहकाने के लिए नदीम ने उसे एक स्मार्टफोन गिफ्ट किया और उससे शादी करने का वादा किया.

पिछले महीने, नदीम ने एफआईआर को रद्द करने के लिए एक याचिका दायर की इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा कि पुलिस उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकती और उसे सुनवाई की अगली तारीख (7 जनवरी) तक गिरफ्तारी से छूट प्रदान की.  अदालत ने आज उस छूट को बढ़ा दिया और मामले को 15 जनवरी को नए सिरे से सुनवाई के लिए रख दिया. 

Advertisement

नदीम के वकील सैयद फरमान अहमद नकवी ने कहा, "जब मामला आज माननीय उच्च न्यायालय में उठाया गया, तो राज्य ने एक हलफनामा दिया जिसमें कहा गया कि धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत एफआईआर में उनका नाम गलत पाया गया और जांच में कुछ भी नहीं पाया गया कि उसने महिला से शादी के लिए जबरन धर्म बदलने की कोशिश की.  जहां तक अधिनियम की चुनौती है, मुख्य आधार यह है कि अनुच्छेद 25 यह गारंटी देता है कि कोई भी व्यक्ति अपने धर्म का चयन करने के लिए स्वतंत्र है और चुनौती यह है कि सरकार हमारे निजी मामलों में हस्तक्षेप कर रही है."

Advertisement

यूपी सरकार की ओर से अभियोजन पक्ष के संयुक्त निदेशक अवधेश पांडे ने बुधवार को छह पन्नों का 'संक्षिप्त हलफनामा' दायर किया, "जांच अधिकारी ने पाया है कि यह  उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2020 और 2020 का अधिनियम यूपी अध्यादेश संख्या 21 का मामला नहीं है.  इस बात का कोई सबूत नहीं है कि आरोपी नदीम का पारुल के साथ अवैध संबंध है और न ही कोई सबूत सामने आया है कि उसने पारुल के धर्म को बदलने की कोशिश की थी. ''

Advertisement

हालांकि, हलफनामे में कहा गया है कि जांच अधिकारी ने सबूत पाया कि नदीम ने अक्षय को धमकी दी थी और इसलिए एक चार्जशीट 31 दिसंबर को एक अदालत में प्रस्तुत की गई थी. जिसमें कहा गया कि "आपराधिक धमकी और उकसावे के कारण सार्वजनिक शांति भंग हुई"

Advertisement

पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने कहा था, इसके पहले कोई सबूत नहीं रखा गया था "कि नदीम द्वारा किसी भी बल या जबरदस्ती प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है."

"पीड़िता वास्तव में एक वयस्क है जो उसे अच्छी तरह से समझती है। वह और साथ ही याचिकाकर्ता को निजता का एक मौलिक अधिकार है और वयस्क होने पर उनके कथित संबंधों के परिणामों से अवगत हैं. "अदालत ने एक महत्वपूर्ण बयान में कहा कि समान मामलों को प्रभावित कर सकता है. 

उत्तर प्रदेश ने "लव जिहाद" के खिलाफ लगातार तीखी आवाज़ों के बीच पिछले साल धर्मांतरण विरोधी अध्यादेश अपनाया. जो कि दक्षिणपंथी विचारकों का एक सिद्धांत है जिसमें उनका मानना है कि मुस्लिम पुरुष हिंदू महिलाओं को मुख्य रूप से इस्लाम में परिवर्तित करने के लिए बहकाने की कोशिश करते हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी