उत्तर प्रदेश: कॉन्स्टेबल ने महिला पुलिस कर्मी से पुलिस लाइन में किया बलात्कार

महिला सिपाही का आरोप है कि किराये का मकान दिखाने के बहाने आरोपी कॉन्स्टेबल ने उसे अपने क्वॉर्टर पर बुलाकर रेप किया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (UP) के गोंडा (Gonda) जिले की पुलिस लाइन में एक सिपाही ने अपनी जूनियर महिला सिपाही (Woman constable) से बलात्कार (Rape) किया. महिला सिपाही का आरोप है कि किराये पर मकान दिखाने के बहाने उसने उसे अपने क्वॉर्टर पर बुलाकर रेप किया. आरोपी सिपाही के खिलाफ रेप का मुक़दमा दर्ज हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला सिपाही दूसरे शहर की रहने वाली है. उसे गोंडा में किराये के मकान की ज़रूरत थी. उसका इल्ज़ाम है कि उसके साथी सिपाही ने उसे फोन कर बताया कि किसी ने उसे एक मकान की जानकारी दी है. वो आ जाए तो उसे ले जाकर दिखा देगा. महिला सिपाही का इल्ज़ाम है कि वहां उसने उसके साथ रेप किया. 

पीड़ित महिला सिपाही ने बताया कि ''हम 10 तारीख को गए थे. अंकित भाई को एक लड़के का फोन आया था..कमरा दिखाने के लिए. हम गए तो अंकित भाई अपने कमरे में ज़बरदस्ती हमको घसीटकर ले गया. हमारे साथ अंकित भाई ने ज़बरदस्ती की. हमारा मुंह दबा लिया. जब हम बहुत मुश्किल से छूटकर भागे तो हमें जान से मारने की धमकी दी.'' 

महिला सिपाही इस वारदात से इतना डर गई की उसने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी. जब उसने अपने घर वालों को फोन करके आपबीती सुनाई तो उसकी मां और भाई उसके पास पहुंचे. उनके कहने पर उसने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. 

Advertisement

पीड़ित सिपाही ने कहा कि ''हम बहुत डरे सहमे बैठ गए. फिर हमने अपने घर वालों को बुलाया. हमने इसकी जानकारी एसएसपी ऑफिस में, आईजीआरएस में, सीएम योगी को सब जगह दी है. इतने दिनों से परेशान हैं. उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.'' 

Advertisement

बदायूं रेप केस को लेकर जबर्दस्‍त रोष, वाराणसी में छात्राओं ने किया प्रदर्शन, कहा-आरोपियों को मिले सख्‍त सजा

Advertisement

पुलिस के लोग पुलिस की बदनामी के डर से इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. एडीशनल एसपी महेंद्र कुमार ने कहा कि ''पुलिस लाइन में तैनात एक महिला आरक्षी द्वारा एक तहरीर दी गई है, जिसमें उसके द्वारा एक दूसरे कॉन्स्टेबल को आरोपित किया गया है. इस पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है. और जब तहरीर दी तब उसका अभियोग पंजीकृत हुआ और चूंकि विभागीय दोनों हैं और इस पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group ने America में रिश्वत के आरोपों को झूठा और निराधार बताया
Topics mentioned in this article