VIDEO: गाजियाबाद में जन्मदिन पर 3 लोगों ने पटाखे फोड़े, हवा में उड़ाए नोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

24 सेकंड की क्लिप में तीन लोगों को कार की छत पर खड़े होकर और आतिशबाजी करते हुए अपार्टमेंट परिसर के निवासियों के साथ बहस करते हुए देखा जा रहा है. फिर उनमें से एक हवा में नोट फेंकता है, फिर तीनों तस्वीर के लिए पोज देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने स्‍वत: संज्ञान लिया और अरोपियों को गिरफ्तार किया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया
  • 24 सेकंड की क्लिप में 3 लोग कार की छत पर खड़े होकर आतिशबाजी कर रहे
  • गाजियाबाद में इससे पहले भी स्‍टंट के कई वीडियो हो चुके हैं वायरल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में फिर कुछ स्‍टंटबाज पुलिस के हत्‍थे चढ़े हैं. जन्मदिन समारोह के दौरान हवा में नोट उछालने का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वीडियो में तीन लोगों को एक अपार्टमेंट परिसर के अंदर कार की छत पर खड़े होकर आतिशबाजी करते हुए भी देखा गया. यह घटना रविवार रात गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में हुई और वीडियो को अपार्टमेंट मालिकों के यूनियन द्वारा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया. गाजियाबाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और आरोपियों पर कार्रवाई की है.

एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने कहा कि थाना नन्दग्राम से सम्बन्धित एक वीडियो जिसमें कुछ लोग बर्थडे मनाते हुए रील बना रहे हैं. इसमें उन्होने आपत्तिजनक शब्दाबली का प्रयोग किया है एवं हुड़दंग करते हुए दिख रहे है. इसका संज्ञान लेते हुए अभियोग पंजीकृत कर तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है. विधिक कार्यवाही प्रचलित है.

24 सेकंड की क्लिप में तीन लोगों को कार की छत पर खड़े होकर और आतिशबाजी करते हुए अपार्टमेंट परिसर के निवासियों के साथ बहस करते हुए देखा जा रहा है. फिर उनमें से एक हवा में नोट फेंकता है, फिर तीनों तस्वीर के लिए पोज देते हैं. जब ये युवक स्टंट कर रहे होते हैं, तो उनके वाहन के पीछे एक पुलिस की गाड़ी खड़ी दिखाई दे रही है.

इस साल की शुरुआत में लक्जरी कारों में लोगों के एक समूह का बंदूकें लेकर और सड़क के बीच में शराब पीते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर शूट किया गया था. शराब पीते समय लोगों ने राइफलें भी लहराईं और कार में तेज म्‍यूजिक भी बज रहा था. मई 2023 में इंदिरापुरम के एक अपार्टमेंट परिसर में पार्किंग की जगह को लेकर हुआ विवाद 10 लोगों के बीच लड़ाई में बदल गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
Bihar Top 10: फटाफट देखें बिहार की 10 बड़ी खबरें | Bihar News | NDTV India
Topics mentioned in this article