यूपी: आगरा से मथुरा तक पहली इंट्रा डिस्ट्रिक्ट चॉपर सेवा की शुरुआत, CM योगी ने किया उद्घाटन

CM योगी सोमवार को अपने जन्मस्थल बटेश्वर पहुंचें. जहां पहुंचकर उन्होंने 148 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. CM योगी ने राज्य की जनता को सौगात देते हुए हेलिकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया. यह हेलिकॉप्टर सेवा आगरा के बटेश्वर से मथुरा के गोवर्धन तक शुरू की जाएगी. इस मौके पर CM योगी ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का आवरण भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
यूपी: आगरा से मथुरा तक पहली इंट्रा डिस्ट्रिक्ट चॉपर सेवा की शुरुआत, CM योगी ने किया उद्घाटन

Agra: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जनता को बड़ी सौगात दी है. CM योगी ने सोमवार को प्रदेश की पहली इंट्रा डिस्ट्रिक्ट हेलिकॉप्टर सेवा (Intra District Helicopter Service)  का उद्घाटन किया. खबर के मुताबिक, यह हेलिकॉप्टर सेवा आगरा (Agara) के बटेश्वर (Bateshwar) से मथुरा (Mathura) के गोवर्धन (Govardhan) तक के लिए शुरू की जाएगी. CM योगी ने उद्घाटन से पहले पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी जी राजनीति के 'अजात शत्रु' थे. उनके पास हर परिस्थिति में काम करने की अद्भुत क्षमता थी."


मिली जानकारी के मुताबिक, CM योगी सोमवार को अपने जन्मस्थल बटेश्वर पहुंचें. जहां पहुंचकर उन्होंने 148 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. CM योगी ने राज्य की जनता को सौगात देते हुए हेलिकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया. बताते चलें कि यह हेलिकॉप्टर सेवा आगरा के बटेश्वर से मथुरा के गोवर्धन तक शुरू की जाएगी. इस मौके पर CM योगी ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का आवरण भी किया. जानकारी के लिए बता दें कि अभी आम जनता को इस हेलीकाप्टर सेवा का फायदा नहीं मिल पाएगा. पहले इस सेवा का निरिक्षण किया जाएगा जिसके बाद आम जनता के लिए ये सेवा शुरू की जाएगी. 

फ्रांस ने 300 भारतीयों वाला विमान रोका, ' मानव तस्करी' जांच में 2 लोगों से सवाल-जवाब: 10 पॉइंट्स

उद्धघाटन के मौके पर प्रशासन के कई अधिकारी समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान CM योगी ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर काफी बाते कहीं. CM योगी ने कहा, ये अद्भुत संयोग है कि इस साल अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी भी है. उनका जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था. ऐसे में इस साल कई सारे विभिन्न कार्यक्रम होंगे. साथ ही 25 दिसंबर को एक शानदार भव्य उत्साह होगा. " इस मौके पर CM योगी ने कई सारे चेहरों को सम्मानित भी किया. CM योगी ने कहा कि 'अटल गीत गंगा' क यह कार्यक्रम पूरे साल चलेगा. 

Advertisement

ये हैं 3 वजह... जिससे फ्रांस में फंसे भारतीयों को छोड़ने का लिया गया निर्णय

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article