यूपी में आगरा के पुष्‍पांजलि अस्‍पताल में लगी आग, NICU से 9 बच्‍चों को सुरक्षित निकाला गया

अस्पताल में आग लगने के बाद एक बड़ा हादसा टल गया है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित बंद  NICU में आग लग गई थी. इसके बाद आग फैलते हुए बगल में चालू  NICU और PICU में पहुंच गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
आगरा:

यूपी में आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल के NICU में आग लगने का मामला सामने आया है. हालांकि, राहत की बात यह रही कि NICU में भर्ती सभी 9 बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. अस्पताल में आग लगने के बाद एक बड़ा हादसा टल गया है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित बंद  NICU में आग लग गई थी. इसके बाद आग फैलते हुए बगल में चालू  NICU और PICU में पहुंच गई. 

हालांकि, राहत की बात ये रही कि सभी बच्चों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. बता दें कि NICU में 5 और PICU में 4 बच्चे भर्ती थे. आग लगने के बाद अस्पताल में भगदड़ की स्थिति भी उत्पन्न हो गई. ऐसे में तीमारदार और अस्पताल स्टाफ ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. 

वहीं, जैसे ही फायर डिपार्टमेंट को आग की सूचना मिली तो कई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. साथ ही आगरा थाना हरी पर्वत क्षेत्र ने मामले की जांच शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि अस्पताल में शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी थी.

Featured Video Of The Day
PM Modi At Adampur Airbase: 'दुश्मन चैन से क्यों नहीं सो पाते...', पीएम का PAK को सख्त मैसेज