उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के सातवें और आखिरी चरण (7th and last Phase) में आज 9 जिलों की कुल 54 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. यह चरण खास है क्योंकि न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के भी संसदीय इलाकों में इसी चरण में चुनाव हो रहे हैं. इसके अलावा योगी सरकार के पांच मंत्री भी आज मैदान में हैं. योगी आदित्यनाथ की घोर आलोचना करने वाले उनकी ही सरकार के पूर्व मंत्री और सपा के साथ हाथ मिलाने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर की किस्मत का भी फैसला आज ही होना है.
चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के जिन मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. उनमें वाराणसी दक्षिण सीट से पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, शिवपुर-वाराणसी सीट से अनिल राजभर, वाराणसी उत्तर सीट से रविंद्र जायसवाल, जौनपुर से गिरीश यादव और मड़िहान-मिर्जापुर से रमाशंकर सिंह पटेल शामिल हैं.
विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बीजेपी छोड़कर सपा में आए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी किस्मत का भी आज फैसला होना है. बीजेपी से गठबंधन तोड़कर सपा से गठबंधन करने वाले सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर की जहूराबाद सीट से तो गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी मऊ सदर और बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह जौनपुर के मल्हनी से इसी चरण में चुनाव लड़ रहे हैं.
इनके अलावा दुर्गा प्रसाद यादव, आलमबदी आजमी, शैलेंद्र यादव ललई, विजय मिश्रा, तूफानी सरोज भी इसी चरण में चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.
- ये भी पढ़ें -
* यूपी समेत 5 विधानसभा चुनाव के नतीजे का इस साल राष्ट्रपति चुनाव पर पड़ सकता है असर
* "सातवें एवं अंतिम चरण के तहत आज वाराणसी समेत 9 जिलों की 54 सीट पर मतदान, जानिए 10 बड़ी बातें
* UP में अंतिम चरण का चुनाव : पूर्वांचल की लड़ाई में कौन किस पर भारी?