बीजेपी ने यूपी में घोषणापत्र किया जारी, लव जिहाद में कड़ी सजा से लेकर स्मार्टफोन- स्कूटी तक का वादा, पढ़ें खास बातें

UP Election 2022 : बीजेपी ने इस घोषणा पत्र के साथ बीजेपी ने 'कर के दिखाया है' नाम से नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया. इसमें करके दिखाएगी, बीजेपी आएगी भी लाइन है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बीजेपी ने यूपी में घोषणापत्र किया जारी, लव जिहाद में कड़ी सजा से लेकर स्मार्टफोन- स्कूटी तक का वादा, पढ़ें खास बातें
BJP manifesto : बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है...
नई दिल्ली:

यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र जारी करने के दौरान गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे. इस घोषणा  पत्र के साथ बीजेपी ने 'कर के दिखाया है' नाम से नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया. इसमें करके दिखाएगी, बीजेपी आएगी भी लाइन है. बीजेपी ने मेनिफेस्टो में लव जिहाद का मुद्दा भी रखा है. पार्टी ने महिलाओं के लिए अपने वादों पर नारा दिया है- 'सशक्त होगी नारी, कंधे से कंधा मिलाएगी भाजपा फिर से जो कहेगी, कर के दिखाएगी.'

संकल्प पत्र में किए गए वादे

  1. सिंचाई के लिए सभी किसानों को मुफ़्त बिजली दी जाएगी
  2. विधवा पेंशन को बढ़ा कर प्रति माह 1500 की जाएगी (अभी 800 है)
  3. होली और दीवाली को महिलाओं को दो मुफ़्त सिलेंडर दिए जाएंगे 
  4. 60 से ऊपर महिलाओं को सरकारी परिवहन में मुफ़्त यात्रा
  5. छात्रों को 2 करोड़ अथवा स्मार्टफ़ोन दिया जाएगा 
  6. हर घर में एक युवा को सरकारी या स्वरोज़गार का अवसर दिया जाएगा 
  7. कॉलेज जाने वाली लड़कियों को मुफ़्त स्कूटी दी जाएगी
  8. अयोध्या में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा
  9. गरीब बेटियों की शादी के लिए 25000 रुपये दिए जाएंगे (पहले 15000 रू थे
  10. सभी सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थाओं के पास CCTV लगाए जाएंगे 
  11. हर ज़िले में डॉयलिसिस सेंटर बनाए जाएंगे
  12. 25 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे .
  13. यूपीएससी, CLAT, NEET, TET , UPPSC, NDA की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ़्त कोचिंग दी जाएगी
  14. लव जिहाद करने वालों को 10 साल की सज़ा और 1 लाख का जुर्माना
  15. दिव्यांगो की पेंशन बढ़ाकर प्रति माह 1500 रू की जाएगी
  16. सभी निर्माण मज़दूरों को मुफ़्त बीमा 
  17. सभी निर्माण मज़दूरों के बच्चों को स्नातक तक मुफ़्त शिक्षा दी जाएगी

गौरतलब है कि‘लोक कल्याण संकल्प पत्र' के लिए 15 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षा पेटी लांच कर प्रदेश भर से सुझाव मांगे थे. उत्तर प्रदेश नंबर-1 ‘सुझाव आपका, संकल्प हमारा' थीम पर हुए कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 30 हजार ग्राम पंचायत, सभी विधानसभा क्षेत्रों और महानगरों में विभिन्न सामाजिक और आर्थिक वर्ग के लोगों से संवाद कर सुझाव मांगे गए थे. इसके साथ ही कॉल और ई—मेल के माध्यम से भी सुझाव लिए गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Paatal Lok Season 2, 17 January को होगा Launch, हाथी राम चौधरी सुलझाएंगे नई गुत्थी | Spotlight