उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. बीजेपी ने यहां पर भारी बहुमत से जीत दर्ज की है. समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर रही है. वहीं बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. हार के बाद यूपी चुनाव के नतीजे पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने अपना रिएक्शन दिया. चुनाव परिणामों को उन्होंने प्रयास जारी रखने का सबक बताया. अपने ट्विटर हैंडल के जरिए मायावती ने कहा "यूपी चुनाव परिणाम हमारे लिए प्रयास जारी रखने का एक सबक है." उन्होंने कहा 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) की अच्छी हिस्सेदारी नहीं थी. इसी तरह आज कांग्रेस भी उसी दौर से गुजर रही है जिस दौर से बीजेपी. यूपी चुनाव परिणाम हमारे लिए प्रयास जारी रखने का एक सबक है.
इसे भी पढें : UP Election 2022 Results: इन सीटों पर BJP-सपा के बीच रही कांटे की टक्कर, जीत का मार्जिन 1,000 वोटों से भी कम
उत्तर प्रदेश की राजनीति में बेहद प्रभावशाली मानी जाने वाली मायावती की बहुजन समाज पार्टी मात्र एक सीट पर ही सिमट गई. ये पार्टी का विधानसभा चुनावों में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा. इससे पहले, पार्टी ने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 19 सीट जीती थीं और 21 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने में सफल रही थी.
लेकिन इस बार बसपा 12.79 फीसदी मतों के साथ इकाई के अंक तक सिमट गई है. साल 2007 में जब बसपा ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई थी तो उसे 206 सीट और 30.43 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे.
यूपी चुनाव में BJP ने तोड़े कई मिथक, 37 साल बाद कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आई