Assembly Elections 2022 Live Updates : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज कुल 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के मुताबिक, चौथे दौर के चुनाव के दौरान 61.5 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. हालांकि ये अन्तिम आंकड़ा नहीं है. इससे पहले, चुनाव आयोग ने 5 बजे तक के आधिकारिक आंकड़े जारी किए थे. शाम 5 बजे तक, 57.45 प्रतिशत वोट पड़े थे जबकि दोपहर तीन बजे तक 49.89 फीसदी, 1 बजे तक 37.45 फीसदी और सुबह 9 बजे तक कुल 9.10 फीसदी मतदान हुआ था.
इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को चुनाव बाद गठबंधन का संकेत देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ कांग्रेस के गहरे वैचारिक मुद्दे हैं फिर भी कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्ता से बेदखल करना पसंद करेगी "क्योंकि वह बेहद भयावह है."
उधर, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लखनऊ में अपना वोट डाला और कहा कि 'चौथे चरण का चुनाव होने के बाद बीजेपी दोहरा शतक लगाएगी और अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सत्ता में वापसी करेगी.
राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ में एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया. उनकी ही पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने भी सपरिवार मतदान किया. रायबरेली से बीजेपी की उम्मीदवार अदिति सिंह ने भी रायबरेली के लालपुर चौहान में मतदान किया.
इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सपनों का प्रदेश बनाने के लिए मतदान करें. उन्होंने koo किया, "उ.प्र. विधान सभा चुनाव-2022 का आज चतुर्थ चरण है..भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश के लिए, विकासयुक्त और सुरक्षायुक्त अपने सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें."
सिराथू सीट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सामने कठिन चुनौती बनीं पल्लवी पटेल
पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर आज मतदाता वोट डाल रहे हैं. इस चरण में 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. 2017 में चौथे चरण की 59 सीटों में से 51 सीटें बीजेपी ने जीती थीं.
Here are the LIVE Updates on UP Election 2022:
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के दौरान बुधवार को 59 विधानसभा क्षेत्रों में 61.5 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी. चुनाव आयोग के वोटर टर्न आउट एप पर रात 11.30 बजे अपडेट किये गए आंकड़ों के मुताबिक 61.52 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि ये अंतिम डेटा नहीं है. (PTI)
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गोंडा में कहा, "BJP के नेता कह रहे थे कि गर्मी निकाल देंगे, लेकिन पहले ही चरण में जनता ने जो वोट डाले हैं उससे BJP नेता, कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं. आज चौथे चरण का वोट जब पता लगेगा तब इनके नेता सुन्न पड़ जाएंगे और जब गोंडा में लोग वोट डालेंगे तो ये शून्य रह जाएंगे. (ANI)
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान सम्पन्न हो गया. मतदान खत्म होने के बाद चुनाव अधिकारियों ने ईवीएम और वीवीपैट को सील किया. (एएनआई)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में हो रही वोटिंग में दोपहर तीन बजे तक 49.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. (ANI)
Koo Appउ.प्र. विधान सभा चुनाव-2022 का आज चतुर्थ चरण है। भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश के लिए, विकासयुक्त और सुरक्षायुक्त अपने सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। अतः ध्यान रहे... पहले मतदान फिर जलपान...- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 23 Feb 2022
- ईवीएम और वीवी पैट खराब होने से मतदान प्रभावित
- बूथ 435, 363, 226, 183, 238 पुरवा विधानसभा में ईवीएम खराब
- सफीपुर विधानसभा के 250 बूथ पर वीवी पैट और 318 पर ईवीएम खराब
- बांगरमऊ के बूथ 283, 341, 05, 44 पर ईवीएम खराब
उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे चरण में वोट डालने के लिए लखनऊ के मोंटेसरी स्कूल मतदान केंद्र पर लोगों की लगी कतार
लखीमपुर खीरी जिले के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के सुबह-सुबह ही पहुंचे लोग.
यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.