उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज है. यूपी में कांग्रेस का सीएम का उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे. इस बीच प्रियंका गांधी का यूपी में सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर एक जवाब आया है. यूथ मेनिफेस्टो जारी करने के दौरान पत्रकारों ने जब यूपी में सीएम पद के चेहरे को लेकर प्रियंका गांधी से सवाल किया कि - यूपी में कांग्रेस पार्टी से आपको किसी और का चेहरा दिख रहा है?...तो आप ही चेहरा हैं? इसके जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि अब तो दिख रहा है न मेरा चेहरा. बता दें कि इस बार कांग्रेस राज्य में उम्मीदवारों के चयन में महिलाओं पर फोकस कर रही है. कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कुछ महीने पहले ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान की शुरुआत करते हुए घोषणा की थी कि विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिए जाएंगे.
Koo App????जॉब कैलेंडर बनाया जाएगा जिसमें प्रत्येक भर्ती के लिए परीक्षा, इंटरव्यू, नियुक्ति की तिथि अंकित होगी। भर्ती निकलने के 6 महीने के भीतर नियुक्ति ????1 लाख पुलिस के पदों पर भर्ती ????6000 डॉक्टरों की भर्ती ????लाखों अन्य ख़ाली पड़े पद भरे जाएंगे #कांग्रेस_का_भर्ती_विधान- Bihar Congress (@INCBihar) 21 Jan 2022
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 41 और उम्मीदवारों की घोषणा की. इनमें 16 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. पार्टी की ओर से जारी दूसरी सूची में भी पहली सूची की तरह महिलाओं की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है. इससे पहले पार्टी ने 13 जनवरी को 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी और उसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया था.
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव सात चरणों में होने हैं. प्रथम चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवे चरण की 27 फरवरी, छठे चरण की 3 मार्च और सातवे चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी. वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी. चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को यूथ मेनिफेस्टो जारी किया. दोनों नेताओं ने इसे भर्ती विधान नाम दिया है. उनका कहना है कि इसे राज्य के युवाओं से बातचीत करके तैयार किया है.
UP चुनाव: कांग्रेस का यूथ मेनिफेस्टो जारी, राहुल गांधी बोले- 5 साल में 16 लाख ने गंवाया रोजगार