उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों के सामने एक ई-रिक्शा जलभराव युक्त सड़क पर पलट गया. लेकिन किसी भी अफसर ने अपनी गाड़ी से उतरकर इनकी मदद की कोशिश नहीं की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सरकारी अफसरों की संवेदनहीनता साफ देखी जा रही है. ये वीडियो सीतापुर जिले के जहांगीराबाद कस्बे का है. जानकारी के अनुसार इस सड़क पर काफी गड्ढे हैं. जिसकी वजह से यहां पर जलभराव हो रखा था.
सड़क से गुजर रहे अफसरों के काफिले को जगह देने के लिए चालक ने ई-रिक्शा बायीं तरफ मोड़ा दिया. लेकिन गड्ढे के कारण ई-रिक्शा पलट गया और इसमें सवार लोग गिर गए. जब ये लोग गिरे तो वहां से काफिले की गाड़ियां गुजर रही थी. लेकिन किसी भी अफसर ने गाड़ी को रोककर इनकी मदद की कोशिश नहीं की. वहीं आसपास मौजूद लोग तुरंत इनकी मदद के लिए पहुंचे और ई-रिक्शे के नीचे आए लोगों को बाहर निकाला. इस हादसे में ई-रिक्शे में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उनके कपड़े बुरी तरह से ख़राब हो गए.
Video : बुलेट ट्रेन का सपना ले रहा आकार, गुजरात के साथ महाराष्ट्र में भी काम ने पकड़ी रफ्तार