UP: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम में मृत कर्मचारी की लगाई ड्यूटी, आरोपी क्लर्क निलंबित

सीएमओ ने बताया कि आशु लिपिक बृजेश कुमार ने पिछले दिनों राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम में गंभीर चूक की थी. कुमार ने राज्यपाल पटेल के कार्यक्रम में कथित तौर पर एक मृत कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम में गंभीर चूक की थी.
बलिया:

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के बलिया दौरे में मृत कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के आरोप में मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय के एक लिपिक को निलंबित कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयपति द्विवेदी ने बताया कि सीएमओ कार्यालय के आशु लिपिक बृजेश कुमार को शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अपर निदेशक कार्यालय, आजमगढ़ से संबद्ध किया गया है.

सीएमओ ने बताया कि आशु लिपिक बृजेश कुमार ने पिछले दिनों राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम में गंभीर चूक की थी. कुमार ने राज्यपाल पटेल के कार्यक्रम में कथित तौर पर एक मृत कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी थी. इसके साथ ही खाने की जांच के लिए किसी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई थी.

द्विवेदी ने बताया कि बृजेश कुमार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही शुरू की गई है.

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल पटेल पिछले 26 नवंबर को जिले के बसंतपुर में स्थित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के पंचम दीक्षांत समारोह में शामिल होने आई थीं.

ये भी पढ़ें- FPI का इस महीने अब तक 57,300 करोड़ रुपये का निवेश

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: 'माफियाओं की तरह काम करते थे...' वक्फ बिल पर BJP सांसद Radha Mohan Das
Topics mentioned in this article