UP : फिरोजाबाद में मजदूरों से भरी डबल डेकर बस पलटी, 20 से ज्यादा लोग घायल

यह सड़क दुर्घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के चनोरा पुल के पास हुई है. हादसे के बाद बस में मौजूद करीब सभी मजदूर घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
फिरोजाबाद:

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां पर यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस पलट गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस, डबल डेकर थी, जो यात्रियों को लेकर हमीरपुर से हाथरस, इगलास की ओर जा रही थी. बस में करीब 20 से 22 लोग सवार बताए जा रहे हैं. इसमें मौजूद लोग मजदूरी का काम करते हैं और ईट भट्टे पर काम करने के लिए जा रहे थे.

बता दें कि यह सड़क दुर्घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के चनोरा पुल के पास हुई है. हादसे के बाद बस में मौजूद करीब सभी मजदूर घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. घायलों में दो को ज्यादा चोट लगने के कारण उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है. बस में सवार हमीरपुर जिले के एक यात्री मान सिंह ने हादसे को लेकर जानकारी दी. बस ड्राइवर के ऊपर शराब पीकर गाड़ी चलाने की आशंका भी जाहिर की गई है. मान सिंह ने बताया कि प्राइवेट बस थी, जिसमें 20-22 लोग मौजूद थे। हादसे में सभी लोग घायल हुए हैं.

उसने बताया की बस यात्रियों को लेकर हाथरस जा रही थी. इसमें ईट भट्टों पर काम करने वाले मजदूर मौजूद थे, जो हादसे में घायल हो गए.

यह घटना बुधवार तड़के सुबह की बताई जा रही है. मजदूरों को लेकर एक प्राइवेट डबल डेकर बस हमीरपुर से हाथरस, इगलास जा रही थी. तभी फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र में चनोरा पुल के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. बस में मौजूद सभी लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस हादसे के कारण का पता लगा रही है.

Featured Video Of The Day
Minta Devi News: Voter ID में 124 साल की महिला बनी मिंता देवी Priyanka Gandhi पर क्यों भड़कीं?