यूपी के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को आदेशों की अवहेलना करने पर हटाया गया

सरकार की ओर से कहा गया है कि आदेश का पालन नहीं करने और काम में रुचि नहीं लेने पर यह कदम उठाया गया है.  

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को आदेशों की अवहेलना करने और कामकाज में रुचि न लेने पर हटा दिया गया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि आदेश का पालन नहीं करने और काम में रुचि नहीं लेने पर यह कदम उठाया गया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गोयल को नागरिक सुरक्षा विभाग का महानिदेशक बनाया गया है. बयान के अनुसार,''पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते डीजीपी के पद से हटा दिया गया है."अभी नये पुलिस महानिदेशक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

मुकुल गोयल ने जुलाई 2021 में यूपी के पुलिस प्रमुख का पद संभाला था. पद संभालते समय उन्‍होंने कहा था कि वह अपराध पर नियंत्रण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पुलिसकर्मी संवेदनशील रहें और राज्‍य के लोगों से जुड़े रहें.

गोयल इससे पहले अल्‍मोड़ा, जालौन, मैनपुरी, हाथरस, आजमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर और मेरठ जिले के एसपी/एसएसपी के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं. वे भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस आईटीबीपी) और नेशनल डिजास्‍टर रिस्‍पांस फोर्स में भी जिम्‍मेदारी संभाल चुके हैं. 

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* हिमाचल विधानसभा पर खालिस्तानी झंडा लगाने के केस में पहली गिरफ्तारी, एक शख्स फरार
* CM ममता बनर्जी को सम्मानित किए जाने के विरोध में लेखिका ने लौटाया पुरस्कार, कह दी बड़ी बात
* मध्य प्रदेश : खच्चर ढो रहे हैं पानी, जानें गहराता 'पेयजल संकट' कैसे बन रहा विवाह में रोड़ा

Advertisement

"कोई नया केस दर्ज करना ठीक नहीं होगा": राजद्रोह केस पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट

Advertisement
Topics mentioned in this article