यूपी के चंदौली में दबंगों ने जमीन विवाद में दलितों के घर जलाए, खाना-पूर्ति में जुटी पुलिस

चंदौली में आरोपियों ने दलितों की झोपड़ियां जला दीं, महिलाओं के साथ  बदलसलूकी की और जमकर तांडव मचाया.  इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चंदौली के गांव में दबंगों ने की दबंगों ने दलितों की झोपड़ियां जलाईं
लखनऊ:

 उत्तर प्रदेश  के चंदौली जिले के बर्थरा गांव में खेत की मेड़ को लेकर दलित और दबंगों में विवाद हुआ.  दबंगों ने दलित बस्ती में जमकर तांडव किया. इसका किसी ने वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़िता की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा गांव में खेत की मेड़ को लेकर दलित और क्षत्रियों में विवाद चल रहा था. इस दौरान गुरुवार की शाम मेढ़ पर चलने को लेकर विवाद हो गया और  दबंग पक्ष के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर दलित बस्ती पहुंचे और बैजंती देवी के घर पर हमला कर दिया. पीड़ित व उनके पति और बच्चों के साथ मारपीट की. यही नहीं उनकी झोपड़ी में आग लगा दी.

पूरे मामले का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो देर से सही सदर कोतवाली पुलिस की नींद खुली और  पुलिस इस मामले में हरकत में आई. मामले में पीड़िता वैजंती देवी की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के अनुसार- मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है और खेत की मेढ़ पर आने जाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद ये घटना हुई है. अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चार लोगों को गिरफ्तार कर गया है.  पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: बचपन मना रे यारा बचपन मना, जरूर सुने ये सांग
Topics mentioned in this article