UP Corona Update: कोरोना से 312 मरीजों ने दम तोड़ा, 15,747 नए मामले सामने आए

यूपी (UP) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से शुक्रवार को 312 मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी में कोरोना के 15,747 नए मामले सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 15,747 नए मामले सामने आए।
लखनऊ:

यूपी (UP) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से शुक्रवार को 312 मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी में कोरोना के 15,747 नए मामले सामने आए हैं. महामारी से उत्तर प्रदेश में होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 16,958 हो गई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 15,96,628 मामले अभी तक सामने आए हैं. यूपी सरकार (UP Govt) के स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक, पिछले 13 दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या में 1.17 लाख से अधिक की कमी आई है.

"गलती उन्हीं से होती है जो काम करते हैं" : सरकार पर तल्ख टिप्पणी के बाद बोले अनुपम खेर

इससे अस्पतालों और स्वास्थ्यकर्मियों पर थोड़ा दबाव घटा है. यूपी में अब कोरोना का रिकवरी रेट 86.8 प्रतिशत है. उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल को लगभग 3.10 लाख सक्रिय मरीज थे और मौजूद में यह संख्या घटकर 1,93,815 रह गई है. पिछले 24 घंटे में 15,747 नए मरीज मिले हैं.

इस दौरान 26,174 लोग महामारी से उबरे हैं. यूपी में अब तक संक्रमण से मुक्त होने वाले रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 13,85,855 हो गई है. प्रसाद ने कहा कि अब तक प्रदेश में 4.41 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है. इसमें बुधवार को 2.63 लाख से अधिक टेस्ट शामिल हैं.

"कोरोना एक जीव, उसे भी जीने का अधिकार" : उत्तराखंड के पूर्व CM का विवादित बयान

यूपी के संक्रमितों में से 1,57,257 क्वारंटाइन में हैं. घर पर रह कर ही स्‍वास्‍थ्‍य लाभ ले रहे हैं और बाकी लोगों का इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में हो रहा है. यूपी में अब तक कुल 1.44 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं. इसमें 1.13 करोड़ से अधिक लोगों को पहली खुराक दी गई है. राज्य के 18 जिलों में अभी तक 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण चल रहा था और 17 मई से राज्य के 23 जिलों में टीकाकरण किया जाएगा.

दिल्ली में कोरोना के घटते मामले, संक्रमण दर घटकर 12.24 प्रतिशत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles
Topics mentioned in this article