UP में कोरोना वायरस से 281 मौतें, 12 हजार से ज्यादा नए कोविड मरीज मिले

UP Corona News :यूपी में भी कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आ रहा है. यूपी के स्वास्थ्य मंत्राय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को 12547 नए कोरोना केस मिले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
UP Corona Cases : उत्तर प्रदेश में कोरोना के 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा मरीज मिले
लखनऊ:

UP Corona Cases Today :उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के शनिवार को पिछले 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. जबकि इस दौरान 281 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. यह संकेत देता है कि यूपी में भी कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आ रहा है. यूपी के स्वास्थ्य मंत्राय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को 12547 नए कोरोना केस मिले हैं. यूपी में शुक्रवार को कोरोना से 312 मरीजों की मौत हुई थी. जबकि इस दौरान 15,747 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. 

यूपी के पूर्वांचल में गंगा के किनारे बिखरे शव कोरोना महामारी की गंभीरता खुद बयां कर रहे

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 281 मरीजों की मौत होने के साथ ही महामारी से राज्य में होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 17239 हो गई है.  राज्य में संक्रमण के 12,547 नए मामले आए हैं, जबकि अभी तक कुल 1609175 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

जेवर क्षेत्र में कोरोना वायरस का सामना करने के लिए अस्पताल का कायाकल्प

यूपी सरकार ने लॉकडाउन को 24 मई की सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले 17 मई तक ही कोरोना कर्फ्यू प्रभावी था. यूपी में सरकार ने कोरोना के मामलों में कमी के बावजूद सतर्कता बरतते हुए लॉकडाउन को बढ़ाया है. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के शनिवार को समाप्त पिछले 24 घंटों में 12 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 281 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. यह संकेत दे रहा है कि यूपी में कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आ रहा है.

Advertisement

यूपी के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को 12,547 नए कोरोना केस मिले हैं.कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन या सख्त पाबंदियां लागू हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू खासतौर पर बाजारों पर लागू है. आवश्यक सेवाओं और औद्योगिक गतिविधियों पर कोई रोक नहीं है. हालांकि, परिवहन क्षेत्र पर सख्ती दिखाई गई है. रोडवेज बसों के दूसरे राज्यों जाने पर रोक है. साप्ताहिक बाजार बंद रखे गए हैं. बाजारों में दुकानें भी बंद रहेंगी. इस दौरान लोगों के बेवजह बाहर निकलने पर रोक है.

Advertisement

उड़ान सेवाओं पर भी कुछ पाबंदी लगी हुई है. इस महीने की शुरूआत में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विमान सेवा से प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए COVID-19 की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य करने का आदेश दिया था और यह भी सुनिश्चित करने को कहा था कि विमान सेवा के माध्यम से प्रदेश से जाने वाले लोग भी नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही जाएं. उन्होंने कहा था कि रेल से आने वाले यात्रियों की पूरी सूची प्राप्त की जाए. साथ ही, उनकी स्क्रीनिंग भी की जाए.

Advertisement

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड सेंटर में बदला

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV