UP Corona Update: कोरोना वायरस से और 255 लोगों की मौत, 8737 नये मरीज मिले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से और 255 लोगों की मौत हो गई तथा 8737 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से और 255 लोगों की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से और 255 लोगों की मौत हो गई तथा 8737 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 से 255 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,072 हो गई है. उसके अनुसार सबसे ज्यादा 20 मौतें मेरठ में हुई हैं.

2 से 18 साल वालों को जल्द मिलेगी वैक्सीन, कोवैक्सीन का दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल 10-12 दिनों में

इसके अलावा लखनऊ में 19, कानपुर नगर में 12, सहारनपुर में 11 और आगरा में 10 कोविड-19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 8,737 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि की गई है. इसी अवधि में 21,108 मरीज ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा 502 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा मेरठ में 453, सहारनपुर में 374, गौतम बुद्ध नगर में 345 और मुजफ्फरनगर में 337 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है.

प्रदेश में इस वक्त एक लाख 36 हजार 342 कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,79,581 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 16,37,663 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 14,83,249 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. 

पंजाब में 100% टीकाकरण कराने वाले गांवों को मिलेगी 10 लाख की विशेष सहायता, CM ने की घोषणा

मुंबई में करीब ढाई माह में दर्ज हुए 1000 से कम मामले

कोरोना की दूसरी लहर के बीच महाराष्‍ट्र और महानगर मुंबई से राहत देने वाली खबर आई है. कोरोना से कराह रहे महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटों में 28,438 नए केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट घटकर 17.2%  पर आ गया है. महानगर मुंबई में तो करीब ढाई माह बाद एक हजार से कम केस रिकॉर्ड हुए हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 953 नए केस दर्ज हुए हैं. यह महाराष्ट्र की जनता और साथ ही साथ सरकार के लिए राहत देने वाली खबर है.

Advertisement

वैक्सीनेशन कवरेज बढ़ा, तो कई देशों ने कोविड-19 के मानदंडों में दे दी ढील

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?
Topics mentioned in this article