यूपी : मुख्‍यमंत्री कार्यालय के कुछ अफसर कोरोना संक्रमित, CM योगी ने खुद को किया 'आइसोलेट'

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेशमें मंगलवार को कोरोनावायरस के मामलों में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला है. राज्य में COVID-19 के 18,021 नए मामले सामने आए,

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सीएम योगी ने ट्वीट में लिखा, मैंने ऐहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है, सभी कार्य वर्चुअली प्रारंभ कर रहा हूं
नई दिल्ली:

Corona cases In UP: देश में कोरोना के केसों में रोजाना इजाफा हो रहा है. महाराष्‍ट्र, पंजाब, दिल्‍ली और यूपी जैसे राज्‍यों में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है. यूपी के सीएम ऑफिस के कुछ अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इसके बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुद को 'आइसोलेट' करने का निर्णय लिया है. सीएम योगी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, 'मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं.यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने ऐहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारंभ कर रहा हूं.'

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM योगी आदित्‍यनाथ ने यूपी के लिए दिए यह निर्देश..

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मंगलवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला है. राज्य में COVID-19 के 18,021 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से और 85 मरीजों की मौत हो गई. अपर मुख्य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 18,021 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण से और 85 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक संक्रमण से 9,309 लोगों की मौत हुई है. प्रसाद के मुताबिक, राज्य में अब तक कुल 7,23,582 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं और फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 95,980 है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 3,474 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. अब तक उपचार के बाद 6,18,293 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

Advertisement

आम लोगों पर हुए लॉकडाउन उल्‍लंघन के मुकदमे अब वापस लेगी उत्तर प्रदेश सरकार

भारत में कोरोना केसों की बात करें तो देश में 13 अप्रैल, 2021 को लगातार 7वें दिन एक लाख से ज़्यादा कोरोनावायरस के नए केस दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 1,61,736 नए COVID-19 मामले दर्ज हुए हैं. ऐसा लगातार तीसरा दिन है, जब देश में एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Elon Musk के तेवर और बयान कैसे अमेरिकी President Donald Trump के लिए मुसीबत बन रहे हैं?
Topics mentioned in this article