यूपी उपचुनाव : कटेहरी सीट पर सांसद की पत्‍नी बनेंगी विधायक या खिलेगा कमल?

उत्तर प्रदेश की कटेहरी सीट (Katehari Seat) पर समाजवादी पार्टी ने अंबेडकर नगर से सांसद लालजी वर्मा की पत्‍नी शोभावती वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा ने धर्मराज निषाद को उम्‍मीदवार बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली :

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (Uttar Pradesh Assembly By-Election) के परिणाम कुछ ही देर में सामने आ जाएंगे. प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. इनमें कटेहरी सीट भी शामिल है. यहां पर भाजपा ने धर्मराज निषाद को टिकट दिया है तो समाजवादी पार्टी ने शोभावती वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं सीपीआई से नीलम सिंह और बसपा से अमित वर्मा उम्‍मीदवार हैं.

उम्‍मीदवार का नामपार्टी मतों का अंतर 
 
नीलम सिंहसीपीआई 
राजेश कुमारआजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
अयोध्‍याअपना दल (कमेरावादी)
राम नरेशभागीदारी पार्टी
धर्मराज निषादभाजपा
अमित वर्माबसपा
गोविंद कुमारनिर्दलीय
शोभावती वर्मासमाजवादी पार्टी
मोहम्‍मद असदपीस पार्टी 
शत्रुघ्‍न मूलनिवासी समाज पार्टी 
ओमवीर वर्मा निर्दलीय 

सपा ने लालजी वर्मा की पत्‍नी को बनाया उम्‍मीदवार 

अंबेडकरनगर की इस सीट पर 2022 में लालजी वर्मा ने जीत दर्ज की थी और निर्बल भारतीय शोषित हमारा आम दल के अवधेश कुमार को पटखनी दी थी. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में लालजी वर्मा अंबेडकर नगर से जीतकर सांसद बने और इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी. 

सपा ने लालजी वर्मा की पत्‍नी शोभावती वर्मा को यहां से उम्‍मीदवार बनाया है. 

कटेहरी उपचुनाव की मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है और 31 राउंड में मतगणना पूरी होगी. 

Featured Video Of The Day
Bangladesh पहुंचा Pakistan से चला दूसरा जहाज़, भेजे गए जहाज में क्या छिपा है?