LIVE Updates- यूपी उपचुनाव : करहल से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह जीते

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (Uttar Pradesh Assembly By-Election) में करहल सीट (Karhal Seat) से सपा ने तेज प्रताप को चुनाव मैदान में उतारा है, तो भाजपा से अनुजेश प्रताप सिंह उम्‍मीदवार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली :

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (Uttar Pradesh Assembly By-Election) में समाजवादी पार्टी के दबदबे वाली सीट करहल सीट से तेज प्रताप सिंह 14 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं. पिछले 22 सालों से यह सीट सपा के कब्‍जे में है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी यहां से विधायक रह चुके हैं, ऐसे में यह सीट सपा के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण थी. मैनपुरी जिले की यह सीट मुलाय‍म सिंह यादव और उनके परिवार की परंपरागत सीट रही है. यही कारण है पार्टी ने यादव परिवार के तेज प्रताप को चुनावी मैदान में उतारा है तो दूसरी ओर भाजपा उम्‍मीदवार अनुजेश प्रताप सिंह हैं. इस सीट पर कुल 7 उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 

उम्‍मीदवार का नामपार्टीमतों का अंतर
प्रदीपआजाद समाज पार्टी (कांशीराम)पीछे
अनुजेश प्रताप सिंहभाजपापीछे
सुनील कुमार मिश्रासर्व समाज जनता पार्टीपीछे
तेज प्रताप सिंहसमाजवादी पार्टीआगे
सचिन कुमारनिर्दलीयपीछे
अवनीश कुमार शाक्‍यबसपा पीछे
विवेक यादवसर्वजन सुखाय पार्टी पीछे

जानिए क्‍या कहता है करहल का गणित

करहल में करीब 1.30 लाख यादव मतदाता हैं तो अनुसूचित जाति के 60 हजार मतदाता हैं. इसके बाद 50 हजार शाक्‍य, 30 हजार राजपूत, 30 हजार पाल बघेल, 25 हजार मुस्लिम, 20 हजार ब्राह्मण, 20 हजार लोधी और 15 हजार बनिया मतदाता हैं. 

इस सीट पर 2002 में भाजपा के सोबरन सिंह ने चुनाव जीता था. हालांकि बाद में सोबरन सिंह सपा में शामिल हो गए थे. 

Advertisement

भतीजे और फूफा आमने-सामने 

विधानसभा सीटरुझान/नतीजे
सीसामऊसमाजवादी पार्टी आगे
कुंदरकीसमाजवादी पार्टी आगे
करहलसमाजवादी पार्टी आगे
गाजियाबाद सदरबीजेपी आगे
मझवांबीजेपी आगे
फूलपुर  बीजेपी आगे
खैर      बीजेपी आगे
मीरापुर  रालोद आगे
कटेहरीबीजेपी आगे

यह चुनाव फूफा और भतीजे के बीच है. तेज प्रताप यादव अखिलेश के भतीजे हैं. वहीं अनुजेश प्रताप सिंह अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव के बहनोई हैं. ऐसे में करहल का सियासी मुकाबला दिलचस्प हो गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center