UP विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, विपक्ष के विधायकों ने लगाए ' Rajyapal Go Back' के नारे

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए 22 फरवरी को सदन में बजट प्रस्तुत होगा. बजट पर दोनों सदनों में चर्चा होने के बाद इसे पारित किया जाएगा.

Advertisement
Read Time: 5 mins

उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए 22 फरवरी को सदन में बजट प्रस्तुत होगा

यूपी:

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हंगामा हो रहा है. बजट सत्र के पहले राज्यपाल आनंदी बेन के अभिभाषण पर विपक्ष विधानसभा में हंगामा कर रहा है. विपक्ष सदन में "राज्‍यपाल वापस जाओ" के नारे लगा रहा है. इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार प्रदेश के लोगों के के विकास के लिए कुछ नहीं कर रही है. कानून व्‍यवस्‍था भी ध्‍वस्‍त हो गई है.

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए 22 फरवरी को सदन में बजट प्रस्तुत होगा. बजट पर दोनों सदनों में चर्चा होने के बाद इसे पारित किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Uttar Pradesh Budget Session) 20 फरवरी से शुरू हुआ है और यह 10 मार्च तक चलेगा. स्पीकर सतीश महाना (Satish Mahana) द्वारा तय किए गए बजट के कार्यक्रम के अनुसार, पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) उच्च और निचले सदन में संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. 

इस बजट में नई शिक्षा नीति को बेहर ढंग से लागू करने, अनुसंधान, नवाचार को प्रोत्साहित करने, मेडिकल कॉलेज, उच्च शिक्षा और आने वाली पीढ़ीयों के लिए शिक्षा और रोजगार का कारगर इकोसिस्टम बनाना, खास फोकस हो सकता है.