UP Board Class 10th, 12th results 2021: आखिरकार उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद (UPMSP) ने
एक साथ 10वीं और 12वीं का रिजल्ट की घोषणा कर दी है.. जिन छात्रों ने खुद को 10वीं-12वीं के लिए रजिस्टर किया है वह आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in. पर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं. इस साल इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा में कुल 97.88% छात्र पास हुए हैं. यूपी बोर्ड हाई स्कूल के परिणाम में इस साल कुल 99.53% छात्र पास हुए हैं.
UPMSP Result: 12वीं में पास हुए इतने छात्र
कुल छात्रों की संख्या: 26,10,247
पास छात्र: 25,54,813
जनरल प्रमोशन : 62,506 उम्मीदवार
पास प्रतिशत: 97.88 प्रतिशत
लड़के: 19,74,317 (14,37,033 पास)
लड़कियां: 13,17,780 (11,35,930 पास )
लड़कों का पास प्रतिशत: 97.47%
लड़कियों का पास प्रतिशत: 98.40%
सभी छात्र- छात्राओं में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के पास प्रतिशत से 0.93 अधिक है.
UP High School Result: ऐसे रहे कक्षा 10वीं के रिजल्ट
कुल छात्रों की संख्या: 29,96,031
पास छात्र: 20,82,055
पास प्रतिशत: 99.53 प्रतिशत
जनरल प्रमोशन: 82, 238 उम्मीदवार
लड़कों की संख्या: 16,76,916 (16,68,868 पास)
लड़कियों की संख्या: 13.73, 115 (1 3,13,187 पास)
लड़कों का पाल प्रतिशत: 99.52
लड़कियों का पास प्रतिशत: 99.55
सभी उम्मीदवारों में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के पास प्रतिशत से 0.03 अधिक है.
इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिनमें से 29,94,312 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं. कोविड के कारण इस साल 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी. उम्मीदवारों को इस बार स्क्रूटनी का विकल्प नहीं मिला. जो छात्र इस परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे कोविड की स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए उन्हें यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
UP Board Result 2021 online: कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2 - " intermediate and High School" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब होम स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4- जिसमें 10वीं-12वीं के छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल कोड और सिक्योरिटी कोड डाल दिया है.
स्टेप 5- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 7 -इसे डाउनलोड कर लें.
इन वेबसाट्स पर देखें परिणाम
- upmsp.edu.in
- upresults.nic.in
- upmspresults.up.nic.in
- sarkarisangam.com